Aakash Waghmare
7 Dec 2025
Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में लोकायुक्त सागर इकाई ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत के उपयंत्री को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पंचायत में किए गए कार्यों के मूल्यांकन के एवज में 50 हजार रुपए की घूस मांगी थी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बरमासा की सरपंच लीला गोंड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जनपद पंचायत दमोह के उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर ने पंचायत में किए गए पुलिया निर्माण, शाला बाउंड्री निर्माण सहित अन्य कार्यों का मूल्यांकन करके भुगतान के लिए 50,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पहले ही 10,000 की राशि आरोपी को दे दी थी।
इसके बाद लोकायुक्त पुलिस से संपर्क कर दूसरी किस्त के रूप में 20,000 रुपए देने की योजना बनाई। उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्रवाई कर उपयंत्री को रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में लोकायुक्त सागर के निरीक्षक रंजीत सिंह की अगुवाई में निरीक्षक कमल सिंह उइके, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आरक्षक संतोष गोस्वामी, राघवेंद्र सिंह, निलेश, गोल्डी पासी और प्रदीप दुबे ने उपयंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर को 20,000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। फिलहाल, लोकायुक्त टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई में लगी हुई है।