धीरज जॉनसन, दमोह। प्रदेश के इस समय़ सबसे चर्चित दमोह के गंगा जमुना स्कूल मामले में स्कूल भवन गिराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। आज सुबह ही सीएम हाउस में हुई बैठक के बाद बाहर निकले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान स्कूल भवन पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत बुलडोजर चलने के संकेत दे दिए थे। इसके बाद दमोह नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर स्कूल परिसर पहुंची थी।
लोगों ने लौटाया, बाद में ताला तोड़कर घुसी टीम
दमोह नगर पालिका की टीम तहसीलदार और भारी पुलिस बल के साथ भवन के निर्माणाधीन ऊपरी मंजिल को तोड़ने के लिए पहुंची थी। मंगलवार सुबह नपा की जेसीबी जैसे ही स्कूल भवन के पास पहुंची, तभी आस पास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने नगर पालिका द्वारा भेजे गए नोटिस को नगरपालिका, पुलिस और प्रशासन के अफसरों को दिखाते हुए कहा कि यह पत्र रविवार शाम को प्राप्त हुआ है। इसके तहत जवाब पेश करने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई थी।

लोगों के तर्क सुनने के बाद नपा की टीम वापस चली गई, हालांकि बाद में सीएमओ ने दावा किया कि स्कूल प्रशासन ने नोटिस का जवाब दे दिया है। इसके बाद नगर पालिका का अमला भारी पुलिस बल के साथ गंगा जमुना स्कूल पहुंचा। जहां गेट का ताला तोड़ कर नपा के कर्मचारी अंदर घुसे और निर्माणाधीन ऊपरी मंजिल की सेंटिंग को तोड़ दिया। इस कार्रवाई के संबंध में सीएमओ बीएल सिंह का दावा है कि ऊपरी भाग के निर्माण को बगैर मंजूरी के बनाया जा रहा था। अब उम्मीद यह जताई जा रही है कि बुधवार को स्कूल परिसर में हुए अवैध निर्माण को जेसीबी के जरिए तोड़ा जाएगा। आज की कार्रवाई रात साढ़े 8 बजे तक चली।
यह है मामला
दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में स्कूल के एमपी बोर्ड टॉपर बच्चों का उल्लेख था, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया। इसके बाद से स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई जारी है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1668634920678457346?t=x8fsZsx4t_rPPCF6-fSebQ&s=08
ये भी पढ़ें -
Damoh Hijab Controversy : GST की कार्रवाई में बड़ा खुलासा, गंगा जमुना ग्रुप में हो रही थी लाखों की टैक्स चोरी