जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Damoh Hijab Controversy : GST की कार्रवाई में बड़ा खुलासा, गंगा जमुना ग्रुप में हो रही थी लाखों की टैक्स चोरी

भोपाल/दमोह। देशभर में हिजाब मामले के बाद सुर्खियों में आए दमोह के गंगा जमुना ग्रुप की करतूतें अब एक के बाद एक उजागर हो रही हैं। प्रदेश सरकार के एक्शन के बाद बीते 4 दिनों से चल रही अलग-अलग जांचों में बड़े मामले सामने आ रहे हैं। वहीं प्राथमिक तौर पर गंगा जमुना ग्रुप की 78 लाख से ज्यादा टैक्स चोरी पकड़ में आई है। फिलहाल, जांच का ये पहला दौर है और जांच अभी जारी है। आने वाले दिनों में टैक्स चोरी की रकम और बढ़ेगी।

8 ठिकानों पर 4 दिन से जांच जारी

गंगा जमुना ग्रुप के 8 ठिकानों पर चार दिनों से स्टेट जीएसटी की दमोह, जबलपुर और सागर की टीमें टैक्स चोरी की जांच कर रही थी। सोमवार की देर रात स्टेट जीएसटी के अधिकरियो ने मीडिया के सामने आकर जो जानकारी दी वो चौंकाने वाली है। प्राथमिक तौर पर गंगा जमुना ग्रुप की 78 लाख से ज्यादा टैक्स चोरी पकड़ में आई है।

बीड़ी उद्योग में की गई सबसे बड़ी टैक्स चोरी

जीएसटी अधिकारी राघवेंद्र सिंह के मुताबिक, चार दिनों से लगातार दस्तावेजों की जांच की जा रही है और अब तक 78 लाख से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आई है। विभाग ने ग्रुप की 8 फर्मों की जांच की, जिनमें 7 एक्टिव है। जबकि, एक में कारोबार बंद है और अब तक एक बड़ी टैक्स चोरी की रकम सामने आई है। इस चोरी में सबसे ज्यादा तेंदुपत्ता यानी बीड़ी उद्योग में की गई टैक्स चोरी है। फिलहाल जांच का ये पहला दौर है और जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में टैक्स चोरी की रकम और बढ़ेगी।

गंगा जमुना स्कूल पर चलेगा मामा का बुलडोजर

हिजाब से शुरू हुआ मामला धर्मान्तरण और टेरर फंडिंग के आरोपों तक पहुंचा तो रविवार को स्कूल की प्रिंसिपल, एक टीचर और चौकीदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस बीच अब प्रशासन स्कूल पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। दमोह नगर पालिका ने गंगा जमुना स्कूल के नाम एक नोटिस जारी किया है।

24 जून को होगी सुनवाई

हाई प्रोफाइल इस मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए आरोपियों में स्कूल की प्रिंसिपल आफसा शेख, गणित विषय के टीचर अनस अहतर और चौकीदार रुस्तम शामिल है। दमोह पुलिस ने रविवार शाम जिला कोर्ट में आरोपियों को पेश किया।

रविवार होने की वजह से जिला न्यायलय में सिर्फ सीजेएम कोर्ट खुला था। जहां सीजेएम जितेंद्र नारायण सिंह ने तीनों की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 24 जून को होगी।

ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy : गंगा जमुना स्कूल संचालक के दाल मिल समेत कई ठिकानों पर GST का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेजों

स्कूल की मान्यता निलंबित

गंगा जमुना स्कूल में पिछले दिनों हिंदू बच्चियों की हिजाब पहने फोटो सामने आईं थीं, जिसके बाद से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, साथ ही स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पोस्टर।

‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर वायरल हो रहा पोस्टर

बता दें, दमोह जिले में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ है। इसमें गंगा-जमुना स्कूल की टॉपर छात्राओं के फोटो हैं। इनमें हिंदू लड़कियां भी हिजाब पहने नजर आ रही हैं। ये पोस्टर ‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्‍ति जताए जाने के बाद सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।

ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy Update : गंगा जमना स्कूल पर चलेगा मामा का बुलडोजर, नगर पालिका ने जारी किया नोटिस

क्या है पूरा मामला ?

दमोह जिले के एक स्कूल द्वारा पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में स्कूल के एमपी बोर्ड टॉपर बच्चों का उल्लेख था, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।

ये भी पढ़ें: Damoh Hijab Controversy : गृह मंत्री बोले- दमोह मामले में प्याज के छिलकों की तरह उघड़ रहीं परतें

संबंधित खबरें...

Back to top button