भोपाल/दमोह। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि दमोह के विवादित स्कूल मामले में अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि हिंदू बच्चों से कलावा उतरवाना और उन्हें हिजाब पहनने पर मजबूर करना भोलापन नहीं कहलाता। किसी दूसरे धर्म की भावना को आहत करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि स्कूल से जुड़े अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई कल शुरू हुई थी, जो आज भी जारी रहेगी।
दो दिन से अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई जारी
दमोह के गंगा जमना स्कूल में हिंदू बच्चों को हिजाब पहनाने, उन्हें जबरिया नमाज पढ़वाने और उनके हिंदू धर्म के प्रतीक चिह्नों को हटाए जाने की जानकारी सामने आने के बाद इस स्कूल में जांच शुरू की गई थी। पिछले दो दिन से इस स्कूल के अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई लगातार जारी है।
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1668850727991795712
स्कूल की मान्यता निलंबित
गंगा जमुना स्कूल में पिछले दिनों हिंदू बच्चियों की हिजाब पहने फोटो सामने आईं थीं, जिसके बाद से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, साथ ही स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पोस्टर।