
इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो मैनेजर के घर लूट की बड़ी वारदात हो गई। रात में 4 से 5 व्यक्ति घर में घुसे और चाकू की नोक पर सोने-चांदी के आभूषण के अलावा नकदी सहित कार लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा इलाके में सर्चिंग की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात की जा रही है।
चाकू दिखाकर डराया-धमकाया
पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी का कहना था कि कालिंदी गोल्ड स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के डिपो में काम करने वाले पुष्पेंद्र मित्तल के घर शुक्रवार देर रात 4:30 से 5:00 बजे के करीब कुछ अज्ञात बदमाश पहुंचे। घर में घुसने के बाद वह चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे, तभी अचानक दंपति की नींद खुल गई। इसके बाद बदमाश ने उन्हें डराया-धमकाया और चाकू दिखाकर मौके से नकद रुपए और सोना-चांदी के आभूषण सहित उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। लूट के बाद बदमाश परिवार को कमरे में बंद कर दिए। जैसे-तैसे परिवार बाहर आया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है। वहीं फरियादी द्वारा बताया गया कि जब उनकी नींद खुली तो कुछ बदमाश घर में सामान उठा रहे थे। जैसे ही उन्होंने आवाज लगाई तो चोरों द्वारा कमरे में घुसकर दंपति को चाकू दिखाया और डराया गया।
#इंदौर : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के #मैनेजर_पुष्पेंद्र के घर में घुसे डकैत, हथियारों की नोक पर दंपति को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को दिया अंजाम। सोने-चांदी के आभूषण के अलावा नकदी सहित होंडा सिटी कार भी लेकर हुए फरार, #बाणगंगा_थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड की घटना; देखें #VIDEO… pic.twitter.com/p2zqWQgHrr
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 23, 2024
होंडा सिटी कार भी ले गए लुटेरे
फरियादी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4 से 5 बजे के करीब जब वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। तभी अचानक उन्हें कुछ आवाज आई, इसके बाद कुछ बदमाश दिखे जो घर में से सामान उठा रहे थे। उनके हाथों में हथियार थे, इसके बाद घर में रखे हुए नकद रुपए] सोने की चेन-अंगूठी एवं घर में रखी हुई होंडा सिटी कार की चाबी उठाई और गाड़ी लेकर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद फरियादी ने 100 नंबर को सूचना दी।
कार धार के आगे छोड़कर भागे लुटेरे
बाणगंगा पुलिस ने मुताबिक, लुटेरों की लोकेशन के आधार पर पीछा किया जा रहा है। बताया जाता है कि कार की आखिरी लोकेशन धार जिले के राजगढ़ के पास मिली है। वहीं बदमाश कार धार के आगे छोड़कर भाग गए हैं, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- 2 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, सवा तीन लाख का गांजा और एक बाइक जब्त
One Comment