जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

बालाघाट में CRPF जवानों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, चार घायल; नक्सलियों की सर्चिंग के लिए निकले थे

बालाघाट। जिले के बिरसा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सीआरपीएफ के जवानों का वाहन (बोलेरो) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा और गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गई, जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए महाराष्ट्र में गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नक्सलियों की सर्चिंग के लिए निकले थे जवान

जानकारी के अनुसार, वाहन में बैठे सभी जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र मछुरदा में पदस्थ थे। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह के अनुसार, सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन के जवान नक्सलियों की सर्चिंग के लिए निकले थे। बोलेरो वाहन (एमपी 50 सी 9448) पाथरी से सुंदरवाही के बीच ग्राम कुदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के तुरंत बाद बिरसा और मछुरदा पुलिस ने घायलों को बिरसा अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गोंदिया रेफर किया गया।

धमतरी निवासी जवान की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी के रहने वाले आरक्षक तारकेश्वर (22) की मौत हो गई है। शव को बिरसा स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया है। वहीं घायलों में एएसआई यदुनंदन पिता राहुलप्रसाद पासवान (57), निरीक्षक उमेश पिता सुदामा (30), एएसआई बिरजू दास पिता रामकिशोर (44) आरक्षक राकेश पिता सुबल यादव (30) शामिल है। इन्हें गोंदिया रेफर किया गया है।

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

हादसे के बाद बोलेरो का ड्राइवर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि यह वाहन निजी था और जवानों को नक्सली प्रभावित मछुरदा क्षेत्र में सर्चिंग के लिए ले जा रहा था।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : भोपाल में बारिश, प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम 

संबंधित खबरें...

Back to top button