
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोमवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब जैतवारा थाने में तैनात प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को एक अज्ञात युवक ने गोली मार दी। ये घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12:30 बजे की है, जब प्रिंस गर्ग थाने की बैरक में भोजन कर रहे थे। इसी दौरान एक नकाबपोश युवक ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और गोली मारकर फरार हो गया।
कंधे के पास लगी गोली
गोली लगने की आवाज सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल आरक्षक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि प्रिंस गर्ग खाना खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्होंने बाहर किसी तरह की हलचल और आवाज सुनी। जैसे ही वह बाहर निकले, हमलावर ने उन पर निशाना साधकर गोली चला दी। गोली उनके कंधे के पास लगी है।
पूरे इलाके में अलर्ट जारी
शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) महेंद्र सिंह ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है। इस सनसनीखेज हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस दल गठित किए गए हैं।
यह पहली बार है जब सतना के किसी थाने में घुसकर अपराधी ने इस तरह पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस को शक है कि हमलावर किसी पुरानी रंजिश या अपराध से जुड़ा हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से आरोपी की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में नाराज हुए दिग्विजय सिंह, बोले- ये लड़ाई समाप्त करें… अब मैं कभी मंच पर नहीं बैठूंगा, जानें पूरा मामला