भोपालमध्य प्रदेश

MP में शुरू होगी ‘Cow Ambulance’ सेवा, CM शिवराज 12 मई को करेंगे रवाना; प्रत्येक ब्लॉक में होगी तैनात

भोपाल। मध्य प्रदेश में गाय और अन्य पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है। काऊ एंबुलेंस व वेटरनरी एंबुलेंस अब गांवों में पशुओं के बीमार होने इलाज या महामारी फैलने पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचेगी। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक वेटरनरी एंबुलेंस तैनात की जाएंगी।

एंबुलेंस में पशु चिकित्सक और कंपाउंडर भी तैनात किए गए हैं। 1962 नंबर पर कॉल करते ही बीमार या दुर्घटनाग्रस्त गाय के इलाज के लिए एम्बुलेंस मौके पर पहुंच जाएगी।

सीएम 12 मई को दिखाएंगे हरी झंडी

जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक जिले को 7 से 8 वेटरनरी एम्बुलेंस मिलेगी। वहीं चलित पशु चिकित्सक यूनिट के लिए फैब्रिकेटेड गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएगी। 12 मई को सीएम शिवराज सिंह चौहान 406 एंबुलेंस को एक साथ लाल परेड मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन गाड़ियों का संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता वाली पशु कल्याण समिति करेगी। इन एंबुलेंस में 406 पशु चिकित्सक, ड्राइवर और क्लीनर आउटसोर्स किए गए है।

एंबुलेंस में मौजूद रहेंगे ये उपकरण

प्रत्येक ब्लॉक में एक एंबुलेंस तैनात की जाएगी। जबकि, बडे़ ब्लॉकों में दो एंबुलेंस तक रहेंगी। प्रत्येक एंबुलेंस में एक फ्रिज रहेगा। ताकि, वैक्सीन और दवाओं को सुरक्षित रखा जा सके। इसमें इमरजेंसी वाली दवाएं और उपकरण भी होंगे। वहीं एक पशु चिकित्सक, एक कंपाउंडर और एक ड्राइवर कम सहायक होगा।

कॉल सेंटर ही होगा कमांड सेंटर

वेटरनरी एंबुलेंस जीपीएस वाली होंगी, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस की जा सके। इसके लिए भोपाल स्थित पशु पालन संचालनालय में कॉल सेंटर बनेगा, जोकि कमांड सेंटर की तरह काम करेगा। किसी भी किसान या पशुपालक को समस्या होने पर अपने पशु और उसकी बीमारी के बारे में सूचित करेगा, जिसके बाद एंबुलेंस तत्काल उसके गांव पहुंच कर उपचार करेगी।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button