
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,906 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 45 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 15,447 लोग ठीक भी हुए। वहीं देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,32,457 हो गई है, जो कि कल की तुलना में 1,441 अधिक है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस: 16,906
कुल मामले: 4,36,69,850
कुल मौतें: 5,25,519
एक्टिव केस: 1,32,457
कुल रिकवरी: 4,30,11,874
क्या है रिकवरी रेट?
देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.30 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.49 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.68 फीसदी दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.26 फीसदी। कोविड मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 1,99,12,79,010 खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- MP Corona Update : 24 घंटे में सामने आए चौंकाने वाले मामले, 170 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले; एक्टिव केस 900 के पार
केरल में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
एक दिन में कोविड से होने वाली 45 मौत में से 17 केरल, 13 महाराष्ट्र, पांच पश्चिम बंगाल, दो-दो गुजरात तथा बिहार में हुईं। जबकि छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज की मौत हुई।
ये भी पढ़ें- WHO का अलर्ट! भारत में मिला ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA.2.75, दुनिया में कोरोना के 30 फीसदी मामले बढ़े
मणिपुर में 24 जुलाई तक बंद हुए सभी स्कूल
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मणिपुर सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मणिपुर सरकार के स्कूल शिक्षा कमिश्नर एच ज्ञान प्रकाश ने जारी किए गए आदेश में बताया है कि राज्य में कोरोना की पॉजिटिवीटी दर 15 फीसदी हो गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी निजी, सरकारी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 24 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि राज्य में अभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां जारी है। स्कूल 16 जुलाई को खुलने वाले थे।