
अमिताभ बुधौलिया, भोपाल। बॉलीवुड में खलबली मचाने वाले राज कुंद्रा पोनोग्राफी केस (Raj Kundra pornography case) से जुड़ीं एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ अब अपनी ‘जेल यात्रा’ पर फीचर फिल्म बनाने की तैयारी कर रही हैं। वे इन दिनों भोपाल में हैं और फिल्म के लिए लोकेशन सर्च कर रही हैं। इस दौरान वे पीपुल्स मीडिया कॉलेज के स्टूडेंट्स से भी मिलीं। पीपुल्स की फिल्म डिविजन देखी और पीपुल्स मॉल में फोटो खिंचवाए। www.peoplesupdate.com से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गहना ने अपनी प्लानिंग शेयर की…
कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी ऐसे मोड़ पर लाएगी
राज कुंद्रा पोनोग्राफी केस में गहना वशिष्ठ के खिलाफ मुंबई पुलिस ने तीन FIR दर्ज की थीं। आरोप है कि गहना ने राज कुंद्रा के लिए पोर्न कंटेंट बनाए और उन्हें कुछ OTT प्लेटफार्म पर अपलोड किया था। गहना मुंबई के भायखला जेल में 113 दिन बंद रहीं। वे कहती हैं- ‘मैं निर्दोष हूं और ये साबित भी होता जा रहा है। लेकिन कुछ भी हो, इस घटना ने मेरी जिंदगी को झकझोर कर रख दिया। सपने में भी कोई नहीं सोचता होगा कि वो जेल जाए। मैंने जेल में 113 दिन कैसे गुजारे, मेरे दिल-ओ-दिमाग पर क्या गुजरी, ये दूसरा कोई नहीं समझ सकता। जिस लड़की ने अपनी जिंदगी में बहुत कम उम्र में नाम-पैसा सबकुछ कमाया हो, उसे छोटी-सी कालकोठरी में सिमटकर रहना पड़े, कैदियों के साथ लाइन में लगकर रोटियां लेनी पड़ें…सोचिए वो कैसे दिन होंगे? काफी सोच-विचार के बाद मैंने अपने इस कठिन दौर पर फिल्म बनाने की सोची। इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है।’
जितना किया, एक केस ने उस पर पानी फेर दिया
गहना इमोशनल हो जाती हैं- ‘मैंने अपनी कम उम्र में बहुत काम किया। साउथ में करीब 30 फिल्में कीं, स्टार प्लस जैसे बड़े टीवी चैनल्स पर शो किए… फिल्म इंडस्ट्रीज के दिग्गजों के साथ काम किया, एक्टिंग की, मॉडलिंग की और डायरेक्शन भी किया… लेकिन राज कुंद्रा केस ने सारे अच्छे काम पीछे कर दिए। अब मैं खुद को फिर से उसी बहाव में लाना चाहती हूं।’
पापा के पैर छूकर नई शुरुआत करने आई हूं
गहना वशिष्ठ के पापा और भाई भोपाल में रहते हैं। गहना ने कहा-‘काफी सालों से भोपाल आना नहीं हुआ था। अब मैं पापा का आशीर्वाद लेने आई हूं, ताकि पुरानी गलतियों को भुलाकर एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकूं। अपने करियर को एक नई दिशा दे सकूं।’
गहना कहती हैं-‘मैं अपनी पूरी फिल्म भोपाल में शूट करना चाहती हूं, क्योंकि ये मेरा अपना शहर है। मैं यहीं पली-बढ़ी हूं। पढ़ाई की है। अपने करियर की शुरुआत छोटे-मोटे कामों से यही से की। मैं चाहती हूं कि मेरी फिल्म में सारे कलाकार यहीं से हों। बस यही देखने आई हूं कि इसमें कितनी संभावनाएं हैं।’
राज कुंद्रा की फिल्म UT69 से कितनी अलग होगी गहना की फिल्म
पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा भी 63 दिनों तक मुंबई की ऑर्थर जेल में बंद रहे। 2023 में वे अपनी जेल यात्रा पर फिल्म-UT69 लेकर आए थे। हालांकि यह फिल्म ठीक-ठाक चली थी। गहना कहती हैं- ‘मेरी फिल्म राज कुंद्रा की UT69 से एकदम अलग होगी। यह एक स्त्री की जेल यात्रा होगी, उसकी पीड़ा होगी, संघर्ष होगा और साहस होगा। बस दोनों की फिल्मों में सिर्फ एक समानता है कि राज भी अपनी फिल्म में लीड में थे और मैं भी रहूंगी।’
अब सारे विवादों से तौबा
गहना वशिष्ठ कई विवादों में घिरी रही हैं। तिरंगा लपेटकर फोटो सेशन हो या जून, 2023 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी से झूठे निकाह की खबरें… गहना मीडिया में कुछ समय से सिर्फ विवादों के कारण ही छाई रहीं। वे गहरी सांस भरकर बोलीं- ‘जो हुआ, सो हुआ…अब मैं खुद को बदलने में लगी हूं। अब कोई विवाद नहीं, सिर्फ अच्छा और साफ-सुथरा काम करना है।