जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Shahdol News : मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित; रेस्क्यू जारी

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल और सिंहपुर स्टेशन के बीच पोंडानाला के पास रविवार शाम को गिट्टी से लदी एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

रेलवे के आधिकारिक ने बताया कि गिट्टी से लोड मालगाड़ी रेल यार्ड से मेन लाइन की और बढ़ी के तभी दो डिब्बे पोंडानाला के पास अचानक पटरी से उतर गए। घटना के बाद रेलवे के कर्मचारी घटनास्थान पर पहुंच कर लाइन साफ करने के काम में जुट गए हैं। ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए मशीन बुलाई गई हैं।

रेल यातायात प्रभावित

हादसे के बाद अप लाइन सहित थर्ड लाइन प्रभावित हो गया है। इस कारण बिलासपुर से चलकर कटनी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन को बुढार रेलवे स्टेशन में पिछले 2 घंटे से रोका गया है। इसी प्रकार अन्य रेलवे स्टेशन में भी ट्रेन को रोका जा रहा है। वहीं घटना के बाद रेल अमला युद्ध स्तर पर सुधार कार्य में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : ‘अंकल’ कहने पर भड़का युवक, दोस्तों के साथ दुकानदार को पीटा, सामने आया CCTV फुटेज

संबंधित खबरें...

Back to top button