ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक, हाथी ने घर पर किया हमला, बुजुर्ग की मौत, एक घायल

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हाथी ने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग को सूंड से उठाकर पटका और पैरों से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीण के चचेरे भाई को भी हाथी ने सूंड से पकड़ लिया था, लेकिन वह बच गया। उसे रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाथी ने घर पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला धमनी वन परिक्षेत्र का है। अनिरूद्धपुर में देर रात अपने दल से अलग होकर हाथी विचरण कर रहा था। इसी बीच हाथी बस्ती में घुसा। इस दौरान घर के बाहर बाबूलाल सिंह (64) और उसके चचेरे भाई शिवनाथ सिंह एक ही खाट पर सो रहे थे। हाथी उनके खाट के पास पहुंच गया। हाथी ने शिवनाथ के सीने पर धीरे से पैर रखा और उसे सूंड से लपेटने का प्रयास किया। शिवनाथ हाथी के चंगुल से छूटकर निकला गया और घर के अंदर घुस गया। वहीं, बाबूलाल नहीं भाग सका। हाथी ने उसे सूंड से उठा लिया और करीब पांच मीटर दूर ले जाकर पटक दिया।

देर रात जब हाथी बाबूलाल के घर तरफ बढ़ा तब कुछ दूर पर बंधे गाय-बैल हाथी को देखकर उछल-कूद करने लगे। बाबूलाल की पत्नी परछी में सो रही थी। हाथी के आने का आभास हुआ। उसने बाबूलाल और शिवनाथ को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठे तो वह घर के अंदर चली गई, जिससे उसकी जान बच गई।

ये भी पढ़ें- Satna News : मैहर में नदी पार करते समय तीन लोग बहे, दो को बचाया, एक की तलाश जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button