मैहर। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में डूडी गांव के पास स्थित एक नदी को पार करते समय तीन लोग तेज बहाव में बह गए। इनमें दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
नदी में बना रपटा पार कर रहे थे
पुलिस के अनुसार, डूडी गांव निवासी तीनों लोग कल रात घर जाते समय नदी में बना रपटा पार कर रहे थे। तभी सुरेश सिंह का पांव फिसल जाने से वह नदी में गिर गया। उसके साथ राम मिलन और प्रेमलाल कुशवाह भी बह गए। राममिलन और प्रेमलाल को तो बचा लिया गया, लेकिन सुरेश तेज बहाव में बह गया।
देर रात तक पुलिस और ग्रामीण उसे खोज रहे थे, लेकिन अंधेरा होने के चलते तलाशी अभियान स्थगित कर दिया गया। आज सुबह से मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम और अमदरा थाना की पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन दोपहर तक उसका पता नहीं चल सका है।
प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश के कारण हालात खराब हो गए। कई सड़कों और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के सीहोर, खरगोन, हरदा, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, मंडला, नर्मदापुरम, बालाघाट, सिवनी में तेज बारिश का अलर्ट है। जबकि, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर में रुक-रुककर पानी गिरता रहेगा।
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh : कुल्लू में बादल फटने से अचानक आई बाढ़, 4 परिवार हुए बेघर, NH-3 का एक हिस्सा प्रभावित
One Comment