Naresh Bhagoria
14 Dec 2025
बिजावर। स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए बिजावर के विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने नगर में एक सराहनीय और अभिनव पहल की है। उनके प्रयासों से बिजावर के विभिन्न प्रमुख और सार्वजनिक स्थलों पर अत्याधुनिक ओपन जिम स्थापित किए गए हैं। जहां इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को सहज, नि:शुल्क और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
विधायक राजेश बबलू शुक्ला के प्रयासों से नगर के ऐसे प्रमुख और सार्वजनिक स्थानों पर ओपन जिम स्थापित किए गए हैं, जहां नागरिकों की आवाजाही अधिक रहती है और वे आसानी से स्वास्थ्य लाभ उठा सकें। इनमें शामिल प्रमुख स्थान हैं—
पुलिस लाइन
सरकारी अस्पताल के सामने
जटाशंकर रोड
बड़ी देवी जी माता मंदिर के पास
मंशापूर्ण मंदिर के पास
नगर के अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान
इन ओपन जिम के माध्यम से सुबह-शाम सैर करने वाले नागरिकों, युवाओं और बुजुर्गों को नियमित व्यायाम की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
ओपन जिम के उद्घाटन के बाद से ही नगर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक बड़ी संख्या में लोग इन आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। स्थानीय नागरिक विधायक राजेश बबलू शुक्ला की इस दूरदर्शी पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं।
एक छोटे बच्चे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“अब हमें दूर किसी पार्क में नहीं जाना पड़ता। हमारे घर के पास ही इतना अच्छा जिम लग गया है। यह सब हमारे विधायक अंकल की वजह से पूरा हुआ है, धन्यवाद।”
इस तरह की प्रतिक्रियाएं इस बात का प्रमाण हैं कि यह पहल न सिर्फ स्वास्थ्य को बढ़ावा दे रही है, बल्कि आम लोगों के जीवन को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही है।
विधायक राजेश बबलू शुक्ला का मानना है कि एक स्वस्थ नागरिक ही एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने इस मौके पर कहा, "हमारा लक्ष्य 'स्वस्थ बिजावर' बनाना है। यह ओपन जिम सुविधा केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि यह लोगों को नियमित रूप से व्यायाम करने के लिए प्रेरित करेगा। जब हमारे युवा स्वस्थ होंगे, तभी हमारा बिजावर प्रगति करेगा।"
इस पहल को बिजावर नगर में स्वास्थ्य और सामाजिक विकास की दिशा में एक बड़ा और अनूठा कदम माना जा रहा है, जिसने कई बच्चों सहित आम लोगों को सीधे तौर पर लाभ दिया है।