Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

Pitru Paksha 2025 :क्या जीवित व्यक्ति भी कर सकते हैं अपना श्राद्ध? जानें शास्त्रों का मत

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास की प्रतिपदा से अमावस्या तक की अवधि को पितृ पक्ष कहते हैं। इस साल पितृ पक्ष 7 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या तक चलेगा। इन 15 दिनों में पितरों की स्मृति में श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान जैसे कर्म किए जाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से पूर्वजों की आत्मा तृप्त होती है, पितृदोष से मुक्ति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

    मरने से पहले भी होता है श्राद्ध

    आमतौर पर लोग मानते हैं कि श्राद्ध सिर्फ मरे हुए पूर्वजों का किया जाता है। लेकिन, शास्त्रों में इसका उल्लेख है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में जीवित व्यक्ति भी अपना श्राद्ध कर सकता है। इसे आत्मश्राद्ध या जीवित श्राद्ध कहा जाता है।

    क्या शास्त्रों में है जीवित श्राद्ध की अनुमति?

    गरुड़ पुराण और धर्मशास्त्रों के अनुसार, जीवित श्राद्ध करना शास्त्र सम्मत है। इसका उद्देश्य यह होता है कि व्यक्ति मृत्यु से पहले ही अपनी आत्मा को संतुष्टि दे दे, ताकि मरने के बाद आत्मा को भटकना न पड़े।

    किन लोगों को जीवित श्राद्ध करने की अनुमति है?

    1. संन्यासी और साधु-संत - संन्यास लेने वाले साधु मृत्यु से पहले अपना श्राद्ध कर सकते हैं। इससे वे गृहस्थ जीवन और लौकिक बंधनों से मुक्त हो जाते हैं।
    2. वंश का अंतिम पुरुष - अगर किसी परिवार में आगे वंश चलाने वाला न हो, तो अंतिम पुरुष जीवित रहते हुए अपना श्राद्ध कर सकता है। इससे उसकी मृत्यु के बाद आत्मा को मुक्ति मिल जाती है।

    साधारण गृहस्थों के लिए क्या नियम है?

    आम गृहस्थ व्यक्तियों के लिए जीवित श्राद्ध करना शास्त्र सम्मत नहीं माना गया है। उनके लिए श्राद्ध का विधान केवल मृत्यु के बाद ही होता है।

    performing shraddha alivehindu scriptures shraddhajeevit vyakti shraddhacan living person perform shraddha
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts