Naresh Bhagoria
9 Nov 2025
Aditi Rawat
9 Nov 2025
Shivani Gupta
6 Nov 2025
Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि घर की छोटी-छोटी आदतें कभी-कभी बड़ी परेशानियों की वजह बन जाती हैं? अक्सर हम अलमारी के ऊपर पुराने डिब्बे, कपड़े या फालतू सामान रख देते हैं, सिर्फ इसलिए कि जगह कम है या समय नहीं मिलता। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की ऊर्जा उन्हीं जगहों से सबसे ज्यादा प्रभावित होती है जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। अलमारी सिर्फ फर्नीचर नहीं है, बल्कि यह घर की धन-संपत्ति और स्थिरता का प्रतीक है। जब इसके ऊपर अव्यवस्था या बोझ जमा हो जाता है, तो यह केवल जगह भरने का काम नहीं करता, बल्कि आपके घर की खुशियों, आर्थिक स्थिति और मानसिक शांति पर भी असर डालता है। इसलिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अलमारी के ऊपर सामान रखना गंभीर वास्तु दोष हो सकता है।
वास्तु शास्त्र में अलमारी को घर की धन-ऊर्जा का केंद्र माना जाता है। जब इसके ऊपर भारी, पुराने या अनावश्यक सामान रख दिए जाते हैं, तो यह ऊर्जा के प्रवाह को रोक देता है। इसे ऐसे समझें जैसे आपके भाग्य के रास्ते पर बोझ डाल दिया गया हो। धीरे-धीरे काम में रुकावटें आने लगती हैं, योजनाओं में देरी होती है और मानसिक दबाव बढ़ता है। कई परिवारों ने अनुभव किया कि अलमारी के ऊपर से सामान हटाने के बाद जीवन में गति आई और ठहराव कम हुआ।
अलमारी के ऊपर रखा सामान कमरे की ऊर्जा को भारी बना देता है और मन में बेचैनी पैदा करता है। वास्तु के अनुसार कुछ जगहें हल्की, साफ और खुली रहनी चाहिए, और अलमारी का ऊपरी हिस्सा उन्हीं में से एक है। जब इस जगह पर सामान रखा जाता है, तो ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है। लोग छोटी-छोटी बातों पर तनाव महसूस करते हैं, ध्यान भटकता है और मन चिड़चिड़ा सा रहता है। इसे वास्तु विशेषज्ञ रुकी हुई ऊर्जा कहते हैं।
अलमारी के ऊपर धूल और अव्यवस्था स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है। थकान जल्दी लगती है, नींद गहरी नहीं आती और मन बेचैन रहता है। यही रुकी हुई ऊर्जा घर के सदस्यों की सेहत पर असर डालती है। आर्थिक दृष्टि से भी अलमारी के ऊपर भारी सामान रखने से धन का प्रवाह बाधित होता है। पैसा आता है लेकिन टिकता नहीं, अचानक खर्च बढ़ जाते हैं और आर्थिक अस्थिरता बढ़ती है।
सबसे पहले अलमारी के ऊपर से सभी अनावश्यक और भारी सामान हटा दें। अगर जगह की कमी है तो केवल हल्की और रोजमर्रा की उपयोगी चीजें ही रखें। सफाई के बाद आप अलमारी के ऊपर हल्की और शुभ वस्तुएं रख सकते हैं, जैसे तांबे का लोटा, सजावटी पौधा या सुगंधित कपड़ा। महीने में एक बार धूल साफ करना जरूरी है ताकि ऊर्जा लगातार सकारात्मक बनी रहे।
अलमारी का ऊपरी हिस्सा हल्का और साफ रखने से न केवल घर की ऊर्जा संतुलित रहती है, बल्कि जीवन में स्थिरता और समृद्धि भी बनी रहती है।