Aakash Waghmare
31 Dec 2025
Aakash Waghmare
30 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। कोलकाता टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका पहली पारी 159 रन पर सिमट गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह ने 16वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लिए। वहीं ऋषभ पंत के डाइविंग कैच से ऐडन मार्करम आउट हुए।
मुकाबले का आगाज पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की घंटी बजाकर किया। कुंबले भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं।
टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 16वीं बार 5-विकेट हॉल लिया। उन्होंने यह कारनामा 51वें टेस्ट में किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 5-विकेट हॉल रविचंद्रन अश्विन ने नाम हैं। उन्होंने 106 टेस्ट में 37 बार 5 विकेट लिए हैं। वहीं बुमराह ने अफ्रीका टीम के खिलाफ चौथी बार एक पारी में पांच विकेट लिए। इस लिस्ट के टॉप पर भी रविचंद्रन अश्विन काबिज हैं। उन्होंने यह कारनामा पांच बार किया है।
पहले टेस्ट में टॉस के दौरान महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीर वाला 'सिल्वर कॉइन' इस्तेमाल किया गया। सिक्के के एक तरफ महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीर है। वहीं, दूसरी तरफ फ्रीडम ट्रॉफी लिखीं है। इसका वजन 20 ग्राम है और इस पर गोल्ड की एक परत भी है। 55वें ओवर में बुमराह ने दो विकेट चटकाएं। उन्होंने तीसरी बॉल पर साइमन हार्मर (5 रन) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद ओवर की अंतिम गेंद पर आखिरी बल्लेबाज केशव महाराज (शून्य) को LBW कर पवैलियन भेजा।