
बिजनेस डेस्क। दिग्गज फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के IPO से पहले बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने निवेश किया है। मनीकन्ट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी ने स्विगी के आगामी आईपीओ (IPO) से पहले 1.5 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। उन्होंने इन शेयरों को Innov8 के संस्थापक रितेश मलिक के साथ सेकेंडरी मार्केट से खरीदा है। माधुरी दीक्षित और मलिक दोनों ने 1.5-1.5 करोड़ रुपए (345 रुपए प्रति शेयर) का भुगतान किया है।
स्विगी IPO का बाजार में बढ़ा आकर्षण
स्विगी का आईपीओ बाजार में एक बड़ी हलचल मचाने वाला है। इस साल के अंत तक कंपनी का वैल्यूएशन करीब 2 अरब डॉलर (लगभग 16,000 करोड़ रुपए) तक पहुंचने की उम्मीद है। स्विगी का आईपीओ करीब 11,000 करोड़ रुपए का होने जा रहा है, जिससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच, माधुरी दीक्षित ने समझदारी दिखाते हुए पहले ही स्विगी में निवेश कर दिया है। इससे उनका नाम भी अब उन बॉलीवुड सितारों में शुमार हो गया है, जो स्टार्टअप्स और नई कंपनियों में निवेश कर रहे हैं।
सेकेंडरी मार्केट से खरीदे गए शेयर
इस डील में माधुरी और रितेश मलिक ने सेकेंडरी मार्केट से शेयर खरीदे हैं। सेकेंडरी मार्केट में शेयर खरीदने का मतलब है कि मौजूदा निवेशक अपने शेयर को किसी अन्य निवेशक को बेचता है। इसमें कंपनी की कोई सीधी भूमिका नहीं होती। निवेश की यह प्रक्रिया तब अपनाई जाती है, जब कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं होती है। इसी प्रक्रिया के तहत माधुरी ने भी स्विगी के आईपीओ से पहले सेकेंडरी मार्केट से कंपनी के शेयर खरीदे हैं।
अमिताभ बच्चन ने भी किया था स्विगी में निवेश
माधुरी दीक्षित से पहले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी स्विगी में निवेश किया था। हालांकि, उनकी निवेश राशि का खुलासा नहीं हुआ है। बच्चन ने स्विगी के शेयर कंपनी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों से खरीदे थे।
स्विगी के बढ़ते राजस्व और घटते घाटे पर नजर
वित्त वर्ष 2023-24 में स्विगी का राजस्व 36 प्रतिशत बढ़कर 11,247 करोड़ रुपए हो गया, जबकि कंपनी का घाटा 44 प्रतिशत घटकर 2,350 करोड़ रुपए रह गया। यह संकेत देता है कि स्विगी का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह और भी उन्नति करेगा।