ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : भोपाल में BSP का शक्ति प्रदर्शन, राजभवन घेरने निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, मायावती के भतीजे आकाश हुए शामिल

भोपाल। राजधानी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सीएम मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी शामिल हुए। पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में पथरिया विधायक रामबाई सहित प्रदेशभर से आए बसपा कार्यकर्ता अंबेडकर मैदान से राजभवन की ओर रवाना हुए।

पुलिस ने टीटी नगर टीनशेड के पास बैरिकेड लगाकर राजभवन घेरने के लिए निकले सभी बसपा कार्यकर्ता को रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अपने प्रदर्शन को खत्म कर दिया।

मप्र में बसपा का झंडा लहराएगा : गौतम

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया। राजभवन घेराव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बसपा पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद करीब दो बजे भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर मैदान पहुंचे। कार्यक्रम को मप्र के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश भर में दलितों, आदिवासियों और सभी वर्गों पर हो रहे अत्याचारों की घटनाओं को लेकर शिवराज सरकार को घेरा। साथ ही दावा किया कि अगली बार मप्र की विधानसभा में बसपा का झंडा लहराएगा।

https://twitter.com/psamachar1/status/1689236297733292033

भाजपा से प्रदेश की जनता त्रस्त है

कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी का दावा है कि बिना बहुजन समाज पार्टी के सरकार नहीं बन सकती। इस बार मध्य प्रदेश में पूरी तैयारी है। सुखद परिणाम आने वाले हैं। क्योंकि 18 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त है।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button