ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात : PMO का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाला वडोदरा का निवासी गिरफ्तार

वडोदरा। पीएमओ का अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मयंक तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुजरात के वडोदरा शहर का रहने वाला है। शहर के वाघोडिया पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए आरोपी ने खुद को नई दिल्ली में पीएमओ में निदेशक (रणनीतिक सलाहकार) के रूप में अपनी पहचान बताई। उसका एक प्राइवेट स्कूल और उसके ट्रस्टी से उसका संपर्क हो गया था। आरोपी मयंक ने दो बच्चों का एडमिशन भी स्कूल में करवाया था। जिसके बाद शक होने पर उसकी शिकायत पुलिस में की गई।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

मां ने दिनभर मोबाइल चलाने पर डांटा, तो बेटे ने की खुदकुशी

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस थाना इलाके में मां ने दिनभर मोबाइल चलाने पर डांटा तो बेटे ने खुदकुशी कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शहर अमित कुमार ने बताया कि, शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात 16 वर्षीय किशोर अन्‍नू ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अजीत नगर मोहल्ले में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीओ ने बताया कि अन्‍नू की मां सोनी ने उसे दिन भर मोबाइल चलाने पर डांट दिया था, जिसकी वजह से उसने खुदकुशी कर ली।

दिल्ली के बृजपुरी में दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर

फाइल फोटो

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर दिल्ली के दयालपुर इलाके में मामूली विवाद पर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10 बजे, बृजपुरी का सोनू (19) रात को शिब्बन स्कूल के पास अपने चचेरे भाई राहुल के साथ आइसक्रीम खाने गया था। इसी दौरान राहुल की मोहम्मद जैद (20) से किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद जैद ने राहुल को चाकू मार दिया। राहुल के पेट के निचले हिस्से पर गहरे घाव हैं, वो अभी GTB अस्पताल में ICU में भर्ती है। बीच-बचाव में सोनू के हाथ में भी चोट लग गई।

आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। दयालपुर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इलाके में तनाव फैलने की आशंका के चलते पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।

तरनतारन बॉर्डर पर BSF के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

तरनतारन। पंजाब के तरनतारन में जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया। BSF अधिकारियों ने बताया कि, BSF के जवान गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी और सीमा पार से आ रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ताकि यह पता चल सके कि इसका इस्तेमाल किस चीज के लिए गया था।

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल

फाइल फोटो

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार देर रात गुलपुर सेक्टर के फॉरवर्ड रेंजर नाला इलाके में तब शुरू हुई, जब भारतीय सैनिकों ने घने जंगलों में भारी हथियारों से लैस कम से कम तीन आतंकवादियों को अंधेरे की आड़ में भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते देखा।

अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देर चली मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया, जबकि तीनों आतंकवादी पास के घने जंगलों में भागने में कामयाब रहे। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button