अंतर्राष्ट्रीयग्वालियरताजा खबरराष्ट्रीय

UP के शाहजहांपुर में एक लाख रुपए का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की बरेली इकाई ने मुठभेड़ में एक लाख रुपए के इनामी वांछित बदमाश को मार गिराया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि संभल जिले के मैनाठेर इलाके का निवासी बदमाश शहनूर उर्फ शानू (38) गिरफ्तारी से बचने के लिए शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के पिथनापुर गांव में छिपकर रह रहा है। बुधवार को एसटीएफ की टीम ने उसे घेर लिया और भागने की कोशिश में उसने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके सीने में जा लगी। उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शानू पर संभल जिले के अलग-अलग थानों में लूट हत्या और डकैती के 32 मुकदमे दर्ज हैं।

आज की अन्य खबरें…

ग्वालियर के डबरा में बच्चे सहित कई लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में दूषित खाना खाने के कारण फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि डबरा थाना (शहर) क्षेत्र के लाल पहाड़ी स्थित वार्ड क्रमांक 30 में मुहर्रम के दौरान कल बिरयानी वितरित की गई थी। इसके सेवन के कुछ देर बाद बच्चे सहित करीब 30 लोग बीमार हो गए। सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। एसडीएम दिव्यांशू चौधरी ने बताया कि इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।

उत्तराखंड में खाई में गिरी कार, दो महिलाओं की मौत, चालक सहित 4 घायल

देहरादून। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, चालक सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज सुबह 6:28 बजे सूचना मिली कि डुगरी मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने पाया कि एक कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि सभी लोग ग्राम डुगरी, तहसील एवं जिला रुद्रप्रयाग के एक ही परिवार के लोग हैं। घटना में जितपाल (50) , बुदि लाल (70) , पूजा (27), देवेश्वरी देवी (45) को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। हादसे में बुद्धि पाल की पत्नी कलपेश्वरी (58) और जितपाल की पुत्री आरती (24) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जिनके शवों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button