ब्राजील ने चालू साल में तीसरी बार बॉन्ड लॉन्च कर वैश्विक बाजार से 1 अरब डॉलर से अधिक जुटाए
ब्राजीलिया। ब्राजील के वित्त मंत्रालय (ट्रेजरी) ने मंगलवार को इस साल का तीसरा विदेशी बॉन्ड जारी किया। बता दें यह पहली बार है जब 2014 के बाद ब्राजील ने एक ही साल में दो से ज्यादा बार विदेशी ऋण जुटाया है। इस कदम को देश की आर्थिक प्रबंधन क्षमता और निवेशकों के भरोसे का संकेत माना जा रहा है। सरकार ने 30 साल की अवधि वाला एक नया बॉन्ड लॉन्च किया और साथ ही पांच साल के पुराने बॉन्ड को फिर से खोला। ट्रेजरी ने इसे एक सफल लेन-देन बताया और कहा कि इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्राजील की डॉलर यील्ड कर्व को मजबूती मिलेगी, कॉरपोरेट कंपनियों के लिए नए बेंचमार्क तैयार होंगे और आने वाले विदेशी मुद्रा ऋण के पुनर्भुगतान की अग्रिम तैयारी हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण कच्चे तेल की कीमतें एक माह के उच्चतम स्तर पर स्थिर
30 साल वाले बॉन्ड पर 7.5% की यील्ड तय
नए 30 साल वाले बॉन्ड पर 7.5% की यील्ड तय हुई है, हालांकि ट्रेजरी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस प्रयास से कितनी राशि जुटाई जा सकी है। यह जानकारी अगले दिन साझा की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार इस लेन-देन के तहत लगभग 1 अरब डॉलर जुटाए गए। वहीं, पांच साल वाले पुराने बॉन्ड की फिर से बिक्री से 750 मिलियन डॉलर जुटाए गए, जिस पर 5.20% की यील्ड रही। ब्राजील के वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस ऑपरेशन की सफलता से बाजार में कॉरपोरेट बॉन्ड जारी करने का रास्ता फिर से खुल गया है। यह निवेशकों के भरोसे और ब्राजील की आर्थिक नीतियों की मजबूती को दर्शाता है। साथ ही यह ब्राजील और अमेरिका के बीच ऋण प्रबंधन के क्षेत्र में ऐतिहासिक और मजबूत संबंधों को भी पुष्ट करता है।
ब्राजील पर भी लगा है 50% टैरिफ
यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील से आने वाले कई सामानों पर 50% टैरिफ लगा दिया है। व्यापारिक दबाव के बावजूद, ब्राजील ने अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजार में अपने लिए बेहतर अवसर बनाए रखे हैं। इस बार के सौदे का नेतृत्व बैंक ऑफ अमेरिका, इताउ बीबीए और जेपी मॉर्गन ने किया। इससे पहले फरवरी में ब्राजील ने 2.5 अरब डॉलर और जून में 2.75 अरब डॉलर का विदेशी बॉन्ड इश्यू किया था। यह दिखाता है कि ब्राज़ील की वित्तीय रणनीति सक्रिय और संतुलित है। जुलाई में ब्राज़ील के ट्रेजरी सेक्रेटरी रोजेरियो सेरन ने कहा था कि देश की रिस्क स्प्रेड स्थिति बेहद अनुकूल है और सरकार निश्चित तौर पर साल की दूसरी छमाही में भी विदेशी बाजारों में सक्रिय रहेगी।
विदेशी निवेश गंतव्य बना ब्राजील
ये भी पढ़ें: अमेरिकी कोर्ट ने फेडरल ट्रेड कमिश्नर रेबेका स्लॉटर को फिर उनके पद पर बहाल किया
उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका की नीतिगत शिफ्ट के चलते वैश्विक निवेशकों ने अपने एसेट्स का पुनर्विन्यास किया है, जिसका बड़ा लाभ ब्राज़ील को मिला है। ब्राजील के पास बड़ी मात्रा में स्थानीय मुद्रा (रियल) आधारित ऋण है और वहां वास्तविक ब्याज दरें काफी ऊंची हैं। यही वजह है कि विदेशी पूंजी का प्रवाह ब्राजील की ओर आकर्षित हो रहा है। इसने ब्राजील की मुद्रा रियल को मजबूत किया है, जो इस साल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10% से ज्यादा ऊपर रही है। इस प्रवाह ने कॉरपोरेट बॉन्ड की बिक्री को बढ़ावा दिया, सार्वजनिक ऋण में विदेशी निवेशकों की भागीदारी को मजबूत किया और शेयर बाज़ार को भी सहारा दिया। ब्राजील का हालिया विदेशी ऋण इश्यू दिखाता है कि व्यापारिक चुनौतियों और वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद देश अंतरराष्ट्रीय पूंजी बाजार में भरोसेमंद और आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है।