Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
गुना। जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में शनिवार सुबह कोहन नदी पार करते वक्त हुए हादसे में लापता हुए दो और युवकों के शव रविवार सुबह बरामद कर लिए गए। ये दोनों युवक सगे भाई थे, जो लहसुन बेचकर अपने घर लौट रहे थे। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर इनकी लाशें एसडीईआरएफ टीम को नदी की तेज धार में मिलीं। इससे पहले शनिवार को एक अन्य युवक का शव भी बरामद किया जा चुका था। इस दर्दनाक हादसे ने फतेहगढ़ इलाके को गमगीन कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे फतेहगढ़ इलाके में कोहन नदी पार करने के प्रयास में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक बाइक बरसाती पानी के तेज बहाव में बह गई। हादसे के समय ट्रैक्टर पर दो भाई करन (22) और सागर (18) पुत्र हीरालाल सवार थे, जो राजस्थान के छबड़ा से लहसुन बेचकर लौट रहे थे। वहीं बाइक पर गोलू (30) पुत्र रामविलास सवार था, जो फतेहगढ़ से अपने गांव लौट रहा था। पानी के तेज बहाव में ट्रैक्टर और बाइक दोनों बह गए और साथ ही ये तीनों युवक भी नदी में समा गए।
रेस्क्यू अभियान में जुटी एसडीईआरएफ टीम ने शनिवार दोपहर गोलू का शव बरामद कर लिया था, लेकिन अन्य दो युवकों की तलाश में पूरी शाम नदी के दो किलोमीटर हिस्से में सर्च ऑपरेशन जारी रहा। अंतत: रविवार सुबह करीब 8 बजे घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर करन और सागर के शव बरामद हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोहन नदी शनिवार सुबह उफान पर थी, बावजूद इसके ट्रैक्टर सवार भाइयों ने जोखिम लेकर नदी पार करने की कोशिश की, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुई। बाइक सवार गोलू भी नदी के बहाव का शिकार बन गया। ये सभी लोग अपने-अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे, लेकिन तेज धार की चपेट में आ गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को कलेक्टर किशोर कन्याल, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, विधायक ऋषि अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। स्थानीय विधायक श्री अग्रवाल ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए नियमानुसार सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। यह हादसा एक बार फिर सावधानी की जरूरत को उजागर करता है। प्रशासन की अपील के बावजूद बारिश के दौरान उफनती नदियों को पार करने की कोशिशें जानलेवा साबित हो रही हैं।