Manisha Dhanwani
3 Oct 2025
राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं की सेवा से ज्यादा उनका फोटोशूट चर्चा का कारण बना है। दरअसल, वीडियो में एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता अस्पताल में एक मरीज को बिस्किट का पैकेट देती दिखती हैं। जैसे ही फोटो क्लिक होता है, वह पैकेट मरीज से वापस ले लेती हैं। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर तंज कस रहे हैं।
यह कार्यक्रम जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में आयोजित हुआ था। सेवा पखवाड़ा श्योपुर मंडल के वार्ड संयोजक वीरेंद्र सिंह द्वारा कुछ दिन पहले आयोजित किया गया था। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यहां मरीजों की सेवा की, लेकिन इस ‘फोटो के बाद वापसी’ वाले वाकये ने पूरे कार्यक्रम पर सवाल खड़े कर दिए।
वीडियो पर कई लोगों ने नाराजगी जताई और इसे केवल ‘मार्केटिंग स्टंट’ बताया। उनका कहना है कि मरीजों के संघर्ष और दर्द को केवल प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया।
वायरल वीडियो में दिख रही महिला कार्यकर्ता सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी हैं। यही वह क्षेत्र है, जहां से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायक हैं। सेवा पखवाड़ा के तहत इस क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।