Manisha Dhanwani
29 Jan 2026
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी पर्सनल लाइफ और बच्चों को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं। उनकी बेटी नितारा भी बहुत कम पब्लिक में नजर आती है। अक्षय अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं।
हाल ही में साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम में अक्षय ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी एक ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थी। खेल के दौरान एक अनजान शख्स ने पहले अच्छे और शिष्टाचार भरे मैसेज किए। बातचीत सामान्य लग रही थी, लेकिन अचानक उस शख्स ने पूछा कि वह मेल है या फीमेल। बेटी ने जवाब दिया कि वह फीमेल है। इसके बाद उस शख्स ने नितारा से न्यूड तस्वीर भेजने की मांग कर दी।
अक्षय ने कहा कि जैसे ही यह मैसेज आया, उनकी बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और इस बारे में अपनी मां ट्विंकल को बताया। अक्षय ने इस बात की सराहना की कि बेटी ने तुरंत यह कदम उठाया और सही समय पर जानकारी साझा की।
अक्षय ने कहा कि यही साइबर क्राइम की शुरुआत होती है। अपराधी बच्चों को झूठे बहानों से फंसाते हैं और बाद में उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। कई बार ऐसे मामलों में लोग मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या तक कर लेते हैं। उन्होंने सभी माता-पिता से अपील की कि बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक जरूर करें।