Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Manisha Dhanwani
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
ग्वालियर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार को ग्वालियर में धर्मसभा को संबोधित करते हुए कई बड़े बयान दिए। उन्होंने कहा कि 'आई लव मोहम्मद कहना गलत नहीं है, आई लव महादेव कहना भी गलत नहीं है। लेकिन ‘सर तन से जुदा’ जैसी सोच किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।'
धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में चल रहे प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान वहां के लोगों को संभालने में नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने POK के निवासियों से भारत लौटने की अपील की। शास्त्री ने कहा, अभी पाकिस्तान में बड़ा हंगामा चल रहा है। हम वहां भी शांति की प्रार्थना हनुमान जी से कर रहे हैं। लेकिन यदि पाकिस्तान आपको संभाल नहीं पा रहा है, तो आप भारत में घर वापसी कर लें। पाकिस्तान की कब्जाई जमीन भारत लेकर रहेगा और यही सही समय है।
तमिलनाडु में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के पुतले जलाने की घटना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कड़ा विरोध जताया। उन्होंने इसे 'राम के राष्ट्र में रावण के खानदान का कृत्य' बताया। उन्होंने राज्य सरकार से ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि 'इन लोगों को फांसी दी जानी चाहिए। सभी के अपने-अपने आराध्य होते हैं और किसी को भी किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।'
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में भी 'Gen-Z आंदोलन' जैसी साजिशें की जा रही हैं। शास्त्री ने खुद को Gen-Z पीढ़ी से जोड़ते हुए कहा कि हम Gen-Z की बॉर्डर पर हैं, 1996 में जन्म हुआ है। हम पूरी तरह Gen-Z नहीं हैं, लेकिन इस साजिश को रोकने के लिए हर जगह जाएंगे। इन्हें रोकने और हिंदुओं को जगाने के लिए वे पूरे देश में पदयात्राएं करेंगे। उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए बताया कि दिल्ली से वृंदावन तक 150 किलोमीटर की 10 दिवसीय पदयात्रा 7 से 16 नवंबर तक निकाली जाएगी।