Aniruddh Singh
2 Oct 2025
Hemant Nagle
1 Oct 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल के आशिमा मॉल के पास दशहरा मैदान में गुरुवार सुबह बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। यहां दशहरे के अवसर पर शाम को दहन किए जाने वाले 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले में कुछ शरारती युवकों ने सुबह ही आग लगा दी। घटना से आयोजन समिति और स्थानीय लोग सकते में आ गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों और इलाके की पार्षद जितेंद्र शुक्ला के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे एक एसयूवी कार से दो युवक और एक युवती दशहरा मैदान पहुंचे। तीनों ने मिलकर वहां खड़े रावण के पुतले में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। घटना के समय कई लोग सुबह की सैर पर थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
चश्मदीदों का कहना है कि आरोपी युवक-युवती नशे की हालत में थे। उन्होंने बिना किसी डर के खुलेआम पुतले में आग लगाई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपियों की हरकतें साफ कैद हो गई हैं। मिसरोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना से आयोजन समिति को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने तुरंत नया रावण पुतला तैयार कराने का काम शुरू कर दिया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि शाम को निर्धारित समय पर ही रावण दहन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार होंगे। इस मौके पर सिंगर दीपिका और पीयूष प्रस्तुति देंगे।
मिसरोद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास के कैमरों से फुटेज जब्त कर ली है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।