Manisha Dhanwani
11 Jan 2026
पटना। बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 129 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। माना जा रहा है कि यह चुनाव से पहले की आखिरी कैबिनेट बैठक है। सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ता में 3% की बढ़ोतरी की गई है। अब 55% की जगह 58% महंगाई भत्ता मिलेगा। यह सुविधा सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई 2025 से लागू होगी।
बैठक में भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए 931 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर 472 करोड़ 72 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। वहीं, सहरसा हवाई अड्डे के रनवे विस्तार के लिए करीब 12 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर 147 करोड़ 76 लाख रुपये की मंजूरी मिली।
कैबिनेट ने पटना जिले के मोकामा को सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 10 एकड़ 11 डिसमिल जमीन पर्यटन विभाग को देने का फैसला किया है। इससे मोकामा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
महादलित विकास मिशन के तहत कार्यरत 9817 विकास मित्रों को टैबलेट खरीदने के लिए 25,000 रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए 24 करोड़ 54 लाख रुपए मंजूर किए गए।
साथ ही, विकास मित्रों को मिलने वाला परिवहन और स्टेशनरी भत्ता 900 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। यह 1 सितंबर 2025 से लागू होगा। इसके लिए 27 करोड़ 48 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। कुल मिलाकर विकास मित्रों के लिए 52 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की गई है।
कैबिनेट ने कोर्ट में निबंधक, जिला न्यायाधीश निबंधक और असैनिक न्यायाधीश निबंधक के लिए तीन नए पदों की स्वीकृति भी दी है।