बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिपुरभट्टी-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में नक्सली डिप्टी कमांडर समेत छह नक्सली मारे गए। जवानों ने नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल हैं। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।
https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1772852312207245554?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1772862087653450160%7Ctwgr%5Ee6adadb3efe4497cd7c27c710263f12a1f7aeb2c%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocially%2Findia%2Fmajor-action-by-security-forces-in-bijapur-chhattisgarh-6-naxalites-killed-2114341.html
2 महिला और 4 पुरुष नक्सली ढेर
बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया, "बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिकुरभट्टी और पुसबका गांवों के जंगलों में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने दो महिला नक्सली समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया है।
[caption id="attachment_112037" align="aligncenter" width="600"]

फाइल फोटो[/caption]
घटनास्थल से 2 महिला और 4 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस टीम में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। बता दें कि बीजापुर छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में वोटिंग होगी। इसको लेकर सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
राष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...