Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
भोपाल। गुजरात में किसी मामले में आरोपी नहीं होने के बाद भी सूरत पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद भोपाल पुलिस को सौंपे गए राजू ईरानी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर करते हुए निशातपुरा पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जिस मारपीट के मामले में निशातपुरा थाने में केस दर्ज होकर कोर्ट में विचाराधीन है और गैरहाजिरी के कारण वारंट जारी हुआ, उसी मामले में पूर्व में ही राजीनामा पुलिस को पेश हो चुका है।
निशातपुरा पुलिस टीम राजू ईरानी को सूरत से लेकर रविवार दोपहर भोपाल पहुंची, जिसके बाद अवकाश के दिन कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 17 जनवरी तक का पुलिस रिमांड मंजूर होने के बाद पुलिस पूछताछ में जुटी है। ज्ञात हो कि राजू ईरानी के खिलाफ फरियादी अप्सरा बी ने निशातपुरा थाने में करीब महीनाभर पहले एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें घर में घुसकर मारपीट और आगजनी का आरोप था। हालांकि एफआईआर दर्ज होने के चंद रोज बाद ही फरियादी अप्सरा बी ने जांच अधिकारी को राजीनामा पेश कर दिया था। अब पुलिस रिमांड खत्म होने पर यही राजीनामा कोर्ट में भी पेश करने की तैयारी है।
लेडी डान के दामाद सहित कई रडार पर
सूत्रों के अनुसार ईरानी गैंग का सरगना काला ईरानी और लेडी डान मइमी उर्फ रेशमा सहित आधा दर्जन ड्रग तस्कर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि फरार बताए जा रहे तस्करों के मोबाइल ऑन हैं और भोपाल के साथ ही शाजापुर में लोकेशन मिली है। वहीं एक अन्य महिला तस्कर अपनी बहन की गिरफ्तारी के बाद मुंबई में जा छिपी हैं, उसकी लोकेशन भी पुलिस को मिल चुकी है। ऐसे में लेडी डान मइमी के पुलिस आरक्षक दामाद सहित आधा दर्जन पुलिस वालों के मोबाइल जांच के दायरे में आ गए हैं, जिनकी बातचीत ईरानी गैंग की महिला सदस्यों से लगातार होती रहती है।
काला ईरानी और उसके साथियों की तेजी से तलाश
कोर्ट ने 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड मंजूर किया है, ताकि पूछताछ हो सके। वहीं इसी मामले में पहले ही राजीनामा होने का भी परीक्षण करके कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। वहीं फरार चल रहे काला ईरानी और उसके साथियों की तेजी से तलाश हो रही है।
- मनोज पटवा, टीआई, निशातपुरा