ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Bigg Boss 17 : वीकेंड के वार में जलवा बिखेरने आई सनी लियोनी, इन कंटेस्टेंट की मां को भेजा खास इनविटेशन, बुलाया बिग बॉस के घर, जानें शो से जुड़ी सारी अपडेट्स

एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान का ड्रामे से भरपूर रियलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चा में है। शो में कंटेस्टेंट्स के मेलोड्रामा के साथ इमोशनल मोमेंट भी देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते शो में वीकेंड का वार काफी शानदार होने वाला है। इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि शो में दीवा, सनी लियोनी ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही हैं। साथ ही बिग बॉस ने विक्की और अंकिता के घर वालों को वीकेंड के वार में इनवाइट किया है। आइए जानते हैं बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड की डिटेल्स के बारे में…

सनी इन बिग बॉस हाउस

जारी प्रोमो में देखा जा सकता है कि सनी लियोनी, अभिषेक सिंह के साथ बिग बॉस के वीकेंड के वॉर में आ रही है। सलमान खान उन्हें एक ब्यूटीफुल सरप्राइज बोलकर इंट्रोड्यूस करते हैं। बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस अपने नए गाने का प्रमोशन करती हुईं नजर आएंगी। वीडियो में भाईजान, सनी के नए गाने का हुक स्टेप करेंते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस खुद बिग बॉस सीजन 5 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। देखें वीडियो…

इन कंटेस्टेंट्स की मां को भेजा खास इनविटेशन

शो में आए कपल विक्की और अंकिता की लड़ाई हर दिन देखने को मिलती है। उनकी लड़ाई इस पीक पर पहुंच जाती है कि उन्हें समझाने के लिए बिग बॉस ने उनकी मांओं को वीकेंड के वार पर स्पेशल इनविटेशन देकर बुलाया है। हाल ही में इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है। बिग बॉस में अंकिता और विक्की जैन की मां उन्हें समझाने आई हैं। अपनी मम्मियों को देख दोनों काफी इमोशनल हो जाते हैं।


विक्की की मां ने न लड़ने की दी सलाह

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल अपनी मम्मीयों को देखकर इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं, आई लव यू मां, आई मिस यू मां। विक्की की मां दोनों से कहती हैं, ‘तुम्हारी घर पर कभी लड़ाई नहीं हुई और यहां तुम दोनों कितने गंदे तरीके से लड़ते हो। जब तुम लोग मिलते हो तो प्यार से मिलो एक दूसरे के लिए प्रेम रखो।’ देखें वीडियो…


क्या शो छोड़ देंगी खानजादी?

शो का एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान, खानजादी पर भड़क रहे हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक टास्क के दौरान खानजादी और जिग्ना के बीच बहस हो जाती है। जिसमें सलमान खान, खानजादी को चुप करवाते हैं और बोलते हैं, ‘बहुत हो गया।’ इस पर खानजादी रिप्लाय करती हैं, मैं फिजिकल हेल्थ के बार में नहीं सुन सकती।’ तब सलमान खान कहते हैं, ‘फिजिकल हेल्थ के बारे में आपने ही बात की।’ तब खानजादी रोते हुए बोलती हैं, ‘मुझे घर जाना है।’ सलमान उन्हें डांटते हुए कहते हैं कि ‘जाना है ना, जाओ’। देखें वीडियो…

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 में फिल्म सेलिब्रिटीज के बेस्ट फ्रेंड की वाइल्ड कार्ड एंट्री, सलमान ने बजाई मुनव्वर और विक्की की बैंड

संबंधित खबरें...

Back to top button