
एंटरटेनमेंट डेस्क। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान के चलते चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं। आयशा खान ने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के रूप में आकर मुनव्वर के होश उड़ा दिए हैं। इसका प्रोमो हाल ही में सामने आया है। आयशा खान ने मुनव्वर पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद वे किसी भी आरोप को साबित नहीं कर पाए और फूट-फूटकर रोते नजर आए।इसके साथ ही मन्नारा और अंकिता के बीच की लड़ाई का भी प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें मन्नारा घरवालों से बोलती दिख रही हैं कि अंकिता डंब है… जानें एपिसोड की अपकमिंग डिटेल्स के बारे में।
मुनव्वर पर ‘झूठ बोलने और टू टाइमिंग’ करने का आरोप
आयशा खान द्वारा मुनव्वर फारूकी पर ‘झूठ बोलने और टू टाइमिंग’ करने का आरोप लगाने के बाद, मुनव्वर को रोते हुए देखा गया। लेटेस्ट प्रोमो में मुनव्वर, आयशा के सामने रोते हुए बोलते हैं- मुझे रिलाइजेशन है, मुझे माफ कर दो। इसके बाद आयशा उन्हें माफ करने से मना कर देती है और कहती हैं कि पता नहीं मैने जिंदगी में ऐसा क्या गलत किया था कि मेरे साथ इतना कुछ होना था। देखें VIDEO..
मुनव्वर- आयशा आई एम सॉरी।
आयशा- तुम्हें अंदाजा भी नहीं है कि बाहर लोग क्या बोलते हैं, क्या करते हैं?
इसके बाद मुनव्वर रोते हुए बिग बॉस से बोलते हैं कि मुझे घर भेज दीजिए।
मन्नारा ने की अंकिता की पीठ पीछे बुराई
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें मन्नारा, अंकिता के पीठ पीछे घरवालों से उनकी बुराई कर रही हैं। मन्नारा कहती हैं कि अंकिता कितनी डंब है, ये पूछ रही हैं कि मैं कैसी दिख रही हूं… इसको कोई मतलब नहीं कि किसी की लाइफ में क्या चल रहा है। देखें VIDEO…
अंकिता ने सुनी मन्नारा की बातें
जब मन्नारा, अंकिता कि बुराई कर रहीं थी, उस वक्त अंकिता उनके पीछे बैठी हुई थीं। जिससे वे मन्नारा की सारी बातें सुन लेती हैं और उनसे बोलती हैं कि मन्नारा आप मुंह पर बोल सकती हैं।
मन्नारा- आपके फ्रेंड का इतना कुछ चल रहा है और आप पूछ रही हैं कि मैं कैसी लग रही हूं टीवी पर।
अंकिता- अभी खुद बोल रही थी अंदर बैठ कर। प्लीज मुनव्वर इस पर विश्वास नहीं करना।
मन्नारा- आप बहुत सेल्फ सेंटर्ड हैं, मैम।
अंकिता- मुंह पर दम नहीं रखती बात करने की। पीठ पीछे बात करती हो।
मन्नारा- ठीक है आप आइए लिपस्टिक लगा कर और पूछिए दोनों से कि हम कैसे लग रहे हैं।
मन्नारा की यह बात सुन ऐश्वर्या जोर-जोर से हसने लगती हैं और इसी के साथ प्रोमो खत्म हो जाता है।
मुनव्वर की प्रजेंट गर्लफ्रेंड ने खोले बड़े राज
नाजिला मुनव्वर की प्रजेंट गर्लफ्रेंड हैं। नेशनल टीवी पर रिलेशनशिप को लेकर इतना ड्रामा देख अब नाजिला ने भी सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग शेयर कर बताया कि वे मुनव्वर से ब्रेकअप कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े खुलासे भी किए हैं। देखें VIDEO…
नाजिला सीताशी ने कहा कि मुनव्वर फारूकी ने जो सफाई दी है, वो सच नहीं है। मैं एक रिश्ते में थीं, जिसकी मैं इज्जत करती हूं। मैं मुनव्वर और आयशा के रिश्ते के बारे में नहीं जानती थी। मैं एक अलग ही कहानी जानती हूं। मैं मानती थी कि मैं एक अकेली लड़की हूं, जिससे वह प्यार करता है, लेकिन इस चीज में आयशा के अलावा भी कई लड़कियां शामिल थीं। इसमें आयशा अकेली लड़की होती तो मैं माफ भी करती, लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज से मेरा और मुनव्वर का कोई रिश्ता नहीं है।