मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज पचमढ़ी में कैबिनेट के समस्त सदस्यों के साथ दो दिवसीय चिंतन बैठक का शुभारंभ हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड के कारण बंद हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अप्रैल माह में पुनः प्रारंभ की जाएगी। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के साथ हुआ।
प्राकृतिक सौंदर्य के बीच चिंतन
सीएम ने कहा कि हमने तय किया कि पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बैठकर बिना किसी आडंबर के हम गंभीर चिंतन करेंगे, कल शाम तक यह चिंतन चलेगा। निश्चित तौर पर इस चिंतन मंथन से जो अमृत निकलेगा, उसको हम जनता के बीच बाटेंगे, जनता के कल्याण के लिए, प्रदेश के विकास के लिए इसका उपयोग करेंगे।
‘दो दिन सारी चिंताएं छोड़ दें’
सीएम ने कहा कि दो दिन सारी चिंताएं छोड़ कर कॉन्स्टिटुएंसी में क्या हो रहा है, क्षेत्र और दुनिया में क्या हो रहा है। वे सब ठीक-ठाक हो जाएगा उसकी चिंता ना करें। हम शरीर मन बुद्धि और आत्मा यही केंद्रित करें।
बैठक के बाद चाय का आनंद लिया
पचमढ़ी में चिंतन शिविर में प्रथम चरण की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद के साथियों के साथ अल्पाहार और चाय का आनंद लिया।
बैठक से पहले किया पौधारोपण
पचमढ़ी में आयोजित चिंतन बैठक से पहले आज कैबिनेट के साथी मंत्री गणों ने पौधरोपण किया। सीएम ने कहा कि मैंने गुलमोहर का पौधा रोपित किया। ये पौधे प्रकृति का सौंदर्य ही नहीं बढ़ाएंगे, बल्कि चिंतन बैठक की अनमोल स्मृतियों को संजोकर सदैव ताजा बनाए रखेंगे।
चिंतन से पहले CM ने किया योग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में चिंतन बैठक से पहले योग किया। लॉन में बैठकर अखबार पढ़ा और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। ट्वीट में लिखा- पचमढ़ी की सुबह जीवन में नवीनता, आनंद, एवं सकारात्मकता के अद्भुत संगम से परिचय कराती है। आप सभी को सुप्रभात।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1507566930806378497?s=20&t=9jpBcBuBTanxTsPmz1Ey0g
ये भी पढ़ें - MP में Zomato की स्पीड पर सरकार भी हैरान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी ये सख्त चेतावनी