भोपालमध्य प्रदेश

MP में Zomato की स्पीड पर सरकार भी हैरान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी ये सख्त चेतावनी

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी Zomato की रफ्तार पर प्रतिबंध लग गया है। इस संबंध में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी को नहीं करने देंगे चाहे वो Zomato हो या कोई और हो।

‘ये आवाम की जान से खिलवाड़ है’

गृह मंत्री ने कहा कि वास्तव में 10 मिनट में 4 किलोमीटर कोई कैसे जाएगा और वो भी शहर के अंदर। ये तो आवाम की जान से खिलवाड़ है और वो कर्मचारी बिचारे जिनको आप 10 मिनट में पहुंचाने के लिए दौड़ाओगे। वो गाड़ी को हवा की तरह चलाएंगे तभी तो पहुंच पाएंगे पूरे शहर को पार करके 10 मिनट के अंदर।

‘किसी भी हादसे की जिम्मेदारी कंपनी की होगी’

नरोत्तम मिश्रा ने Zomato कंपनी को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मैं हिदायत दे रहा हूं कंपनी वालों को कि आप इस तरह की सर्विस न करें। सुरक्षित सफर को रहने दें। किसी भी हादसे की जिम्मेदारी आपकी कंपनी की होगी। और इसलिए आप कृपा करें ऐसा न करें।

ये भी पढ़ें – कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- CM शिवराज के नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ा जाएगा

संबंधित खबरें...

Back to top button