ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में तेज रफ्तार थार का तांडव : इनोवा समेत 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, ई-रिक्शा चालक की मौके पर मौत; दो घायल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शहर के सुभाष नगर इलाके में एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार (SUV) ने बेकाबू होकर एक के बाद एक 5 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक 55 वर्षीय ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कहां हुआ हादसा

यह भीषण हादसा मंगलवार रात करीब 9:30 बजे सुभाष नगर में प्रभात पेट्रोल पंप के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिंद्रा थार चेतक ब्रिज की ओर से आ रही थी और उसकी स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

गाड़ी जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पहुंची, ड्राइवर का उस पर से नियंत्रण हट गया। पहले थार ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी, फिर दो बाइक, एक ऑटो और एक इनोवा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो और इनोवा दोनों पलट गए।

ई-रिक्शा चालक की मौके पर मौत

हादसे में ई-रिक्शा चला रहे खैरउल्लाह (उम्र लगभग 55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि वे दिन में एक निजी स्कूल में गार्ड की नौकरी करते थे और रात में अपने परिवार का पेट पालने के लिए ई-रिक्शा चलाते थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

दो युवक हादसे के बाद भागे, एक पकड़ा गया

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि थार में दो युवक सवार थे, जो हादसे के बाद भागने लगे। उनमें से एक युवक पास खड़ी एक ऑटो में बैठकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। वह खून से लथपथ था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

घायलों की हालत गंभीर

हादसे में एक बाइक सवार और थार चालक घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिक्शा चालक खैरउल्लाह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

ऐशबाग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई है। थार वाहन को जब्त कर लिया गया है। चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। युवक के नाबालिग होने की संभावना को देखते हुए मेडिकल व दस्तावेजी जांच की जा रही है।

शराब पीकर गाड़ी चलाने की आशंका

स्थानीय लोगों के अनुसार, थार चला रहा युवक नशे में था। उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है, जिससे पता चलेगा कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं। यदि नशे की पुष्टि होती है तो संबंधित धाराएं और गंभीर होंगी।

इस हादसे ने सुभाष नगर इलाके में दहशत फैला दी। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग भागकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़े, वहीं कई प्रत्यक्षदर्शी मदद के लिए आगे भी आए।

ये भी पढ़ें- बिहार बंद : वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का हल्ला बोल, कई जगह रोकीं ट्रेनें; सड़कों पर जलाए टायर

संबंधित खबरें...

Back to top button