Aniruddh Singh
9 Sep 2025
Aniruddh Singh
9 Sep 2025
Aniruddh Singh
9 Sep 2025
Mithilesh Yadav
8 Sep 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजा भोज की प्रतिमा के पास 8 सितंबर सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार काले रंग की KIA सेल्टोस कार पीछे से खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में अकेले सवार चालक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। उसे राहगीरों और 108 की मदद से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान शांतनु अग्निहोत्री (29 वर्ष) के रूप में हुई है। वह कोलार स्थित दानिश कुंज का निवासी था। शांतनु हाल ही में अपने दादा का अंतिम संस्कार और तेरहवीं में शामिल होने के बाद रविवार को दोस्तों से मिलने एयरपोर्ट रोड की ओर गया था। हादसे की समय वह घर लौट रहा था।
शांतनु ने न्यूजीलैंड के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IIHM) से ग्रेजुएशन किया था। वह भोपाल में रहकर गार्डनिंग बिज़नेस शुरू करने की योजना बना रहा था। उसके पिता संजीव अग्निहोत्री मंडी बोर्ड में प्रोग्रामर हैं।
टीआई केजी शुक्ला के अनुसार, घटना के समय कार में सिर्फ चालक ही सवार था। तेज रफ्तार में कार ट्रक से टकराई, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डैशबोर्ड और सीट के बीच चालक फंस गया था।
राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को बाहर निकाला। घायल अवस्था में उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हैरानी की बात यह है कि कार का एयरबैग खुल गया था, लेकिन इसके बावजूद चालक की जान नहीं बच सकी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल मोर्चरी भेज दिया और मर्ग कायम किया।
पुलिस के मुताबिक, हादसे की वजह तेज रफ्तार और सड़क पर खड़े ट्रक से टकराना बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में कार की रफ्तार और ड्राइवर की स्थिति को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान के बाद परिवार को हादसे की सूचना दी गई।