Naresh Bhagoria
23 Nov 2025
भोपाल। शहर में पब्लिक टॉयलेट्स का उपयोग अब आम लोगों की जेब पर असर डालेगा। मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की हाल ही में हुई बैठक में सुलभ इंटरनेशनल द्वारा संचालित 25 टॉयलेट्स के शुल्क को 6 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इसके विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को मोर्चा खोलते हुए शिवाजी नगर स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने इस प्रस्ताव के खिलाफ खुलकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कांग्रेसियों ने शिवाजी नगर स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने प्रदर्शन किया। पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने कहा कि दीनदयाल रसोई में 5 रुपए में खाना मिल रहा है, लेकिन टॉयलेट्स के रेट बढ़ाए जा रहे हैं।
पार्षद चौहान ने कहा कि शुल्क बढ़ने से स्वच्छता अभियान पर भी असर पड़ेगा। भोपाल अभी 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में दूसरे नंबर पर आया है, लेकिन शुल्क बढ़ने से अभियान पर असर पड़ सकता है। लोग पैसे नहीं देते हैं तो वे खुले में जाएंगे। शुल्क बढ़ाना जबरन बोझ बढ़ाने जैसा है।
पार्षदों ने कहा कि 24 जुलाई को नगर निगम परिषद की बैठक होगी, जिसमें यह प्रस्ताव लाया जाएगा। बैठक में इस प्रस्ताव का विरोध करेंगे। एमआईसी मेंबर आरके सिंह बघेल ने बताया कि कई साल से 6 रुपए ही शुल्क लिया जा रहा था, लेकिन अब यह बढ़ाकर 10 रुपए किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पटना के पारस अस्पताल में शूटआउट का LIVE VIDEO आया सामने, वार्ड में घुसकर 5 बदमाशों ने की हत्या; कांग्रेस ने X पर लिखा- बिहार का 'गुNDA राज'