Manisha Dhanwani
23 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम किया। खिताही मुकाबले में उन्होंने जापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराया। सिडनी के स्पोर्ट्स सेंटर में लक्ष्य ने मुकाबला मात्र 38 मिनट में अपने नाम कर लिया और जीत के बाद कानों पर उंगलियां रखकर जश्न मनाया।
विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर मौजूद तनाका ने इस साल ऑरलियंस मास्टर्स और यूएस ओपन (दोनों सुपर 300) में जीत हासिल की थी। खिताबी मुकाबले में लक्ष्य ने बेहतरीन कंट्रोल, सटीक प्लेसमेंट और साफ-सुथरा खेल दिखाया ब्रेक के बाद भारतीय शटलर ने अपने गेम में जबरदस्त बढ़त बनाई जिसकी बदौलत वे मैच को सीधे गेम में समाप्त किया।
फाइनल मैच में लक्ष्य सेन के बेहतरीन डिफेंस दीवार की तरह अटूट रहा, वहीं उनका अटैक रॉकेट की तरह तेज और सटीक था। जिसके चलते जापान के युशी तनाका मैच में पूरी तरह पिछड़ते गए और वे फ्लॉप साबित हुए। लक्ष्य सेन ने पहला सेट 21-15 से अपने जबकि दूसरे गेम पूरी तरह से एकतरफा रहा और 21-11 से लक्ष्य ने गेम, सेट और मैच अपने नाम कर लिया। उनकी इस जीत के साथ ही उन्होंने खिताब के सूखे को भी खत्म किया
इससे पहले लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल जीतने के लिए 80 मिनट से ज्यादा का समय लगा था, लेकिन फाइनल में उन्होंने सिर्फ 38 मिनट खर्च कर अपनी जीत पक्की की। उन्होंने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के वर्ल्ड नंबर-6 चोउ तिएन चेन को तीसरे गेम में मात दी थी। मैच में उन्होंने शुरुआती गेम हारने के बाद उन्होंने दमदार वापसी की थी