Peoples Reporter
27 Oct 2025
Shivani Gupta
27 Oct 2025
Priyanshi Soni
27 Oct 2025
Mithilesh Yadav
27 Oct 2025
Priyanshi Soni
27 Oct 2025
शाहिद खान
भोपाल। प्रदेश की राजधानी में भदभदा से रत्नागिरी तक 13 किमी लंबी मेट्रो की ब्लू लाइन का काम शुरू हो गया है। यह रूट राजभवन के पास से गुजर रहा है, जो करीब 20 फीट ऊंचा एलिवेटेड (ब्रिज) रूट है। ऐसे में राजभवन की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसी ने मेट्रो कंपनी को पत्र लिखकर आगाह किया था। इसके बाद मेट्रो कंपनी ने तय किया है कि मेट्रो रूट कंस्ट्रक्शन के दौरान राजभवन न तो मजदूरों को नजर आएगा और न मेट्रो ऑपरेशन के दौरान मेट्रो में बैठे मुसाफिरों को दिखेगा। निर्माण के दौरान राजभवन चौराहे से एयरटेल ऑफिस के आगे तक राजभवन की बाउंड्रीवॉल की तरफ 20 फीट ऊंची बैरिकेडिंग की जाएगी। जबकि ब्रिज पर 10 से 15 फीट ऊंचा व्यू कटर लगाया जाएगा। मेट्रो कंपनी अधिकारियों ने बताया कि निर्माण व मेट्रो ऑपरेशन के दौरान राजभवन की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों सहित जिम्मेदार अफसरों के साथ बैठक हो चुकी है निर्माण के साथ ही मेट्रो संचालन के दौरान राजभवन की तरफ बैरिकेडिंग रहेगी। जहां तक राजभवन की बाउंड्री है, वहां 15 फीट ऊंचा व्यू कटर होगा।
ये भी पढ़ें: पाई-पाई जोड़कर प्लॉट खरीदा, लोन लेकर मकान बनाया.. अब पता चला जमीन सरकारी, सता रहा तोड़े जाने का डर
यह ब्लू लाइन एलिवेटेड होगी। निर्माण एजेंसी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। जेके रोड और डिपो चौराहा एरिया में पिलर्स के लिए लोहे के जाल डालने का काम शुरू हो चुका है। पिलर्स पर ही स्लैब बिछेगी और यहां पटरियों का काम होगा। इधर, 1200 निर्माणों को हटाने के बाद सड़क चौड़ी की जाएगी।
मेट्रो जिन सबसे संकरी सड़कों से गुजर रही है, उसमें जिंसी चौराहे से जहांगीराबाद, लिली टॉकीज स्क्वायर वाया लाल परेड ग्राउंड और राजभवन चौराहे से रोशनपुरा चौराहे तक का हिस्सा है। लिहाजा, एनसीसी ऑफिस की तरफ सड़क 15 फीट चौड़ी होगी।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में बिजली की कमी दूर करने के लिए सारणी और चचाई में लगाए जाएंगे दो नए पॉवर प्लांट
मेट्रो की ब्लू लाइन की जद में जो भी मकान-दुकान आ रहे हैं। उनको खाली कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। सबसे पहले संपत्ति के मालिकों को नोटिस दिया जाएगा। लोग अपनी इच्छा से नहीं हटे, तो जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की मदद से जमीन खाली कराई जाएगी।
एसडीएम शहर वृत्त दीपक पांडे ने बताया कि राजभवन व मालवीय नगर से निकलने वाले मेट्रो ट्रैक निर्माण के लिए फिलहाल सर्वे किया जा रहा है। बीच में आने वाली दुकानें, शोरूम सहित विभिन्न कार्यालयों को तोड़ने के लिए अभी प्रशासन ने नोटिस देने का कार्य शुरू नहीं किया है।