Aakash Waghmare
18 Oct 2025
Aditi Rawat
18 Oct 2025
Aakash Waghmare
18 Oct 2025
भोपाल में तीन युवकों ने मिलकर अपने दोस्त की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। उन्होंने पहले उसका गला रेता, फिर पत्थर से सिर कुचल दिया। हत्या की वजह चौंकाने वाली है — एक आरोपी को शक था कि उसकी मां और मृतक के बीच अफेयर चल रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी आशुतोष गुप्ता के अनुसार, मृतक का नाम आशीष उईके (25) है, जो पुताई ठेकेदारी करता था और हबीबगंज स्थित श्याम नगर मल्टी में रहता था। आरोपियों में रंजीत सिंह, विनय यादव और निखिल यादव शामिल हैं। आशीष और रंजीत के बीच पहले से विवाद चल रहा था।
शनिवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि श्याम नगर मल्टी में एक युवक की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने जांच की। शव के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे और सिर पत्थर से कुचला गया था। पास ही खून से सना बड़ा पत्थर मिला।
जांच में सामने आया कि दो दिन पहले रंजीत और आशीष के बीच झगड़ा हुआ था। उस समय रंजीत ने आशीष को घर के आसपास नहीं आने की चेतावनी दी थी। रंजीत को शक था कि उसकी मां और आशीष के बीच नाजायज संबंध हैं।
शनिवार तड़के जब आशीष फिर रंजीत के घर के पास आया, तो रंजीत, विनय और निखिल पहले से मौजूद थे। तीनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी जान ले ली। बताया जाता है कि पहले रंजीत और आशीष के बीच गहरी दोस्ती थी, इसलिए आशीष का रंजीत के घर आना-जाना था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी के अनुसार, हत्या के पीछे की मुख्य वजह निजी रंजिश और शक है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।