Shivani Gupta
7 Nov 2025
Mithilesh Yadav
7 Nov 2025
Naresh Bhagoria
7 Nov 2025
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार देर रात एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मां बगलामुखी के दर्शन कर लौट रहे चार दोस्तों की कार रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उज्जैन-आगर रोड स्थित जैथल टेक-पिपलई के पास हुआ। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मां बगलामुखी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे चार दोस्तों की कार उज्जैन-आगर रोड पर जैथल टेक-पिपलई के पास रॉन्ग साइड से आ रहे एक डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में जान गंवाने वालों में शामिल हैं:
आदित्य पंड्या (22), एमबीए छात्र, निवासी मसवाड़िया
अभय पंडित (20), निवासी पासलोद, इंगोरिया
राजेश रावल (50), पंडित, निवासी गरीराज, उज्जैन
हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूचना मिलते ही घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। कार को क्रेन की मदद से हटाया गया।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
चारों दोस्त मां बगलामुखी के दर्शन कर लौट रहे थे। लेकिन लौटते वक्त यह हादसा हुआ और तीनों की जिंदगी वहीं थम गई। उज्जैन में यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।

मध्य प्रदेश में माँ बगलामुखी मंदिर आगर मालवा जिले के नलखेड़ा कस्बे में लखुंदर नदी के तट पर स्थित है। यह मंदिर तीन मुखों वाली माँ बगलामुखी को समर्पित है और भारत के सबसे पुराने सिद्धपीठों में से एक माना जाता है।
इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर रफ्तार और लापरवाही की भयानक तस्वीर सामने रख दी है। मां के दर्शन कर लौट रहे चार दोस्तों में से तीन की घर वापसी नहीं हो सकी। अब पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है, जबकि घायल युवक का इलाज जारी है। यह दुर्घटना न केवल इन परिवारों के लिए गहरा आघात है, बल्कि सिस्टम और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।