Peoples Reporter
3 Sep 2025
Peoples Reporter
26 Aug 2025
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान रुद्रनाथ की यात्रा पर आई थीं। वह पैदल ट्रैक करते हुए रुद्रनाथ पहुंचीं। रुद्रनाथ में संध्याकालीन आरती के दौरान वह भावुक नजर आईं। वहीं वापसी में उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की। महिलाओं के साथ फोटो भी खिंचवाई।
सारा अली खान भले ही मुस्लिम परिवार से हैं, लेकिन उन्होंने हिंदू धर्म और भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था को खुलकर जताया है। उनकी मां अमृता सिंह हिंदू हैं, जिसके चलते सारा शिव भक्त हैं। उन्होंने रुद्रनाथ धाम की यात्रा की, जो चार धामों में से एक महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। चतुर्थ केदार के कपाट बंद होने से पहले सारा वहां पहुंचीं और पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की।
सारा तीन दिन की यात्रा पर रुद्रनाथ धाम पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट सूट और ट्रैक सूट पहने हुए साधारण और सिंपल लुक में दर्शन किए। माथे पर चंदन का लेप लगाए हुए वह पूरी तरह से भगवान शिव की भक्ति में डूबी नजर आईं। उन्होंने पंडितों और साधु संतों के साथ-साथ फैंस के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाईं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
सारा गुरुवार को 20 किलोमीटर की ट्रैकिंग पूरी कर बाबा रुद्रनाथ पहुंची। सारा ने अपनी ये यात्रा बुधवार को गोपेश्वर के गंगोल गांव से शुरू की थी। इसके बाद बीती वह ल्वींटी बुग्याल पहुंची जहां पर रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने फिर से ट्रैकिंग शुरू की और गुरुवार दोपहर 2 बजे रुद्रनाथ बाबा के मंदिर तक पहुंच गईं।
सारा अली खान ने ट्रेकिंग के दौरान झोपड़ीनुमा ढाबों पर रुककर चाय पी और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने यहां के धार्मिक विश्वास, लोक जीवन और पारंपरिक व्यंजनों के बारे में जाना। अभिनेत्री ने पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण संस्कृति से खासा प्रभावित होकर इसे यादगार अनुभव बताया।
काम की बात करें तो सारा अली खान की आखिरी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ थी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर पाई थी। अब सारा अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में व्यस्त हैं।
सारा की यह यात्रा और भक्ति का यह नया रूप उनके प्रशंसकों के लिए एक अलग और सकारात्मक पहलू लेकर आया है।