Aditi Rawat
17 Oct 2025
Peoples Reporter
17 Oct 2025
People's Reporter
17 Oct 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कोलार इलाके के गेहूंखेड़ा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी खाने के बाद दूसरी कार से जा टकराई। हादसे में कार सवार 11वीं कक्षा के छात्र आदित्यवीर चौधरी (16) की मौत हो गई, जबकि उसके 5 दोस्त घायल हैं। इनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। दूसरी कार में सवार एक बुजुर्ग भी घायल हुआ है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे की है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसआई सुनील त्रिपाठी के मुताबिक मृतक आदित्यवीर चौधरी उर्फ आदि (16), पिता विनीतवीर चौधरी, निवासी दानिश कुंज, कोलार का रहने वाला था। आदि एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था और रोज सुबह 4 से 6 बजे तक बैडमिंटन प्रैक्टिस करता था। बैडमिंटन खेलने के बाद शुक्रवार को वह अपने पांच दोस्तों- निर्माण जाट, अब्दुल्ला, श्रीयांश, युवराज और विश्वरोद के साथ होंडा सिटी कार (MP 02 CR 8070) से चाय-नाश्ता करने निकला था।
वापसी में जब कार डीमार्ट के पास पहुंची, तो वह तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और तीन बार पलटने के बाद सड़क पार कर दूसरी कार से जा टकराई।
हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि चश्मदीदों के मुताबिक, कार के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में चालक ने कार मोड़ी, और इसी दौरान वाहन पलट गया। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि वह हवा में उछलते हुए दूसरी साइड जा पहुंची। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके।
आदि अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। मां गृहणी हैं, जबकि पिता विनीतवीर चौधरी मुंबई की एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में डायरेक्टर हैं। परिवार मूल रूप से जबलपुर का रहने वाला है। गुरुवार को ही पिता भोपाल आए थे, और शुक्रवार को परिवार दीपावली मनाने जबलपुर जाने वाला था। हादसे ने पूरे परिवार की खुशियाँ मातम में बदल दीं। कुछ घंटों पहले तक जो घर दीपावली की तैयारियों से भरा था, वहां अब सन्नाटा पसरा है।
आदि की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां गांधी मेडिकल कॉलेज की मर्चुरी पहुंचीं। जैसे ही उन्होंने बेटे का शव देखा, वे फूट-फूटकर रो पड़ीं। बार-बार यही कहती रहीं- भगवान, मेरे बेटे को लौटा दे। परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है। आदि के दादा को जबलपुर में सूचना दी गई है, वे भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं।
कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कार को जब्त कर तकनीकी परीक्षण कराया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसा तेज रफ्तार, ब्रेक फेल या नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। फिलहाल सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और एक छात्र की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।