
भोपाल। राजधानी में आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी एजेंट के अपहरण की वारदात का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अपहरण की साजिश का मास्टरमाइंड अपहृत बैंककर्मी राहुल राय का मामा ही निकला, उसने दो दोस्तों के साथ मिलकर पैसों के लिए साजिश रची थी। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
#भोपाल: बैंककर्मी के अपहरण की वारदात का खुलासा, बैंककर्मी #राहुल_राय का मामा निकला अपहरण की साजिश का मास्टरमाइंड।#KidnapCase @DGP_MP @Dial100_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/L1BKA3z4ls
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 12, 2022
पीड़ित के बयान पर तीनों को किया गिरफ्तार
शनिवार को बैंककर्मी के होश में आने पर पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर इसका खुलासा कर दिया। एसीपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने अपहरण की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि अपहरण की साजिश का मास्टरमाइंड बैंककर्मी राहुल राय का मामा ही निकला है। आरोपी अनुपम दास ने अपने दो साथी हंसराज और आदित्य के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी।
पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह राहुल को धोखे से किडनैप कर जंगल ले गए। उसके ही मोबाइल से मां को फोन कर फिरौती मांगी, लेकिन समय पर पैसे नहीं मिलने और पहचान उजागर होने के डर से राहुल की जमकर पिटाई की और मरा समझकर छोड़कर भाग गए थे।
क्या है पूरा घटनाक्रम ?
दरअसल, शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी एजेंट राहुल राय के अपहरण की वारदात सामने आई थी। आरोपी उसे रातीबड़ के जंगल में ले गए और परिजनों को फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी। रुपए नहीं मिलने पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। जब वह बेहोश हो गया तो उसे मरा समझकर जंगल में छोड़कर भाग निकले। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एमपी नगर थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सी-ब्लॉक कटारा हिल्स निवासी राहुल राय (33) शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एमपी नगर जोन-1 स्थित बैंक पहुंचा और 20 मिनट बाद ही किसी काम का बोलकर निकल गया। इस बीच दोपहर में उसकी मां सपना राय के मोबाइल फोन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने बेटे के अपहरण की बात कहते हुए एक करोड़ की फिरौती मांगी। इसके लिए आरोपियों ने दो घंटे का टाइम दिया। बदहवास मां उसे देखने बैंक पहुंची। वहां पता चला कि वह काम से बाहर गया है। इसके बाद उन्होंने एमपी नगर थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ेें: भोपाल : लोकायुक्त ने PWD इंजीनियर को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, बिल पास करने के लिए मांगे थे रुपए
रातीबड़ के जंगल में बेसुध मिला
इस बीच शाम करीब 4 बजे रातीबड़ पुलिस को सूचना मिली कि सीहोर बॉर्डर के पास ग्राम ताजमहल टप्पर से सटे जंगल में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। गले में टंगे आईकार्ड से उसकी पहचान राहुल राय के रूप में हुई।