Mithilesh Yadav
14 Sep 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को खुशी वेलफेयर समिति द्वारा आयोजित भव्य Beauty Business Award Show का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिलाओं को प्रोत्साहित करने और ब्यूटी व फैशन इंडस्ट्री के उभरते सितारों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से किया गया। सैकड़ों दर्शकों ने इस भव्य कार्यक्रम में भाग लिया और ब्यूटी, फैशन और ग्लैमर की चमक का आनंद लिया।
टीवी सीरियल "दिया और बाती हम" में भाभो की भूमिका निभाने वाली लोकप्रिय अभिनेत्री नीलू वाघेला कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहनकर अपने आत्मविश्वास और मुस्कान से दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजक निक्की मालवीय ने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य नए और प्रतिभाशाली कलाकारों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है।
कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण रहा मनी अग्रवाल का शानदार प्रदर्शन। मनी अग्रवाल, जो कि भोपाल की अंतरराष्ट्रीय हेयर आर्टिस्ट और रैंप वॉक मॉडल हैं। उन्होंने अपनी क्रिएटिव हेयर स्टाइलिंग और आत्मविश्वास भरे रैंप वॉक से सबका ध्यान आकर्षित किया। मनी अग्रवाल ने कहा, "भोपाल जैसे छोटे शहर से आकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान पाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह इवेंट मेरे दिल को छू गया और मैं अपने शहर व राज्य का नाम गर्व से रोशन करने का अवसर पाकर बेहद खुश हूं।" मनी अग्रवाल की यह उपलब्धि पूरे मध्य प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
मनी अग्रवाल के साथ-साथ मेकअप, स्किनकेयर, वेलनेस कैटेगरी में नामांकित कई कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने इवेंट को और भी आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर आयोजकों ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।