Mithilesh Yadav
7 Nov 2025
भोपाल। दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में शुक्रवार सुबह आई तकनीकी खराबी का असर देशभर में दिखा। राजधानी भोपाल एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानें निर्धारित समय से देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, ऑटोमैटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में खराबी आने के कारण दिल्ली में उड़ानों को मैन्युअली ऑपरेट करना पड़ा। इस वजह से कई फ्लाइट्स की टाइमिंग बिगड़ गई और इसका असर भोपाल सहित देश के अन्य शहरों पर भी पड़ा।
दिल्ली से सुबह 7:45 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E602) करीब डेढ़ घंटे देरी से 9:10 बजे भोपाल पहुंची। वहीं, एयर इंडिया की फ्लाइट AI1723, जो दोपहर 12:05 बजे लैंड होनी थी, वह 1:05 बजे पहुंची। एक और इंडिगो फ्लाइट, जो दोपहर 1:05 बजे भोपाल पहुंचने वाली थी, वह खबर लिखे जाने तक दिल्ली एयरपोर्ट पर ही फंसी हुई बताई जा रही है।
भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि सुबह की एक फ्लाइट देर से आई है। बाकी फ्लाइट्स आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि देरी का असर आगे भी रहेगा या नहीं।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि सभी फ्लाइट्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग की जा रही है। डायरेक्टर अवस्थी ने बताया- दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ में बदलाव आ रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जानकारी लेते रहें।
तकनीकी खराबी का असर जबलपुर एयरपोर्ट पर भी पड़ा है। दिल्ली से जबलपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट, जो दोपहर 1:30 बजे पहुंचनी थी, लगभग 1 घंटे की देरी से रवाना हुई और अभी भी दिल्ली एयरपोर्ट पर ही फंसी है।
गुरुवार रात से ही दिल्ली एयरपोर्ट के ऑटोमैटिक मेसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में खराबी आने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल को फ्लाइट्स को मैन्युअली हैंडल करना पड़ा। इससे लैंडिंग और टेकऑफ की प्रक्रिया धीमी हो गई, और शुक्रवार सुबह तक 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के अनुसार, उड़ानें औसतन 30 से 90 मिनट की देरी से रवाना या लैंड हो सकीं।