Shivani Gupta
7 Nov 2025
इंदौर। शुक्रवार को इंदौर के कनाड़िया इलाके में स्थित शिशुकुंज स्कूल की केमिकल लैब में हादसा हो गया। लैब में अचानक केमिकल गिर जाने से 6 छात्र और एक शिक्षक घायल हो गए। सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात यह है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा भी लिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रिंसिपल डॉ. ललिता सिंह ने घायल छात्रों के अभिभावकों को पत्र लिखकर पूरी जानकारी दी और स्थिति स्पष्ट की। पत्र में बताया गया कि केमिस्ट्री लैब में एक प्रयोग के दौरान 5 मिलीलीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा फ्लास्क टूट गया। फ्लास्क टूटने से एसिड की कुछ बूंदें और कांच के छोटे-छोटे टुकड़े पास मौजूद शिक्षक और 4-5 छात्रों पर गिर गए। घटना के बाद सभी प्रभावित छात्रों और शिक्षक का एक त्वचा विशेषज्ञ द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत अभिभावकों को सूचना दी। प्रिंसिपल के अनुसार, सभी छात्र अब पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने दोपहर का भोजन किया और रोज की तरह स्कूल बस से घर लौट गए।
घटना की सूचना मिलते ही कनाड़िया पुलिस जांच के लिए स्कूल पहुंची। टीआई सहर्ष यादव अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रशासन से बात कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई। फिलहाल, इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।