
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हो गया। रामपायली थाना के ग्राम झाड़गांव में मेंढ़की मार्ग पर सुबह करीब सात बजे स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चे घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की वजह ?
जानकारी के मुताबिक, वारासिवनी के एक प्राइवेट स्कूल की बस ग्राम डोंगरमाली, बिटोड़ी, मेंढ़की से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, बस झाड़गांव पहुंच ही थी तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को देखकर ड्राइवर ने बस को बीच सड़क से किनारे करने की कोशिशकी। जिससे दोनों वाहन निकल जाएं, लेकिन सड़क सकरी होने के कारण बस सड़क से उतरकर खेत में जाकर पलट गई और ये हादसा हो गया।

ये भी पढे़ं- Jabalpur News : चलती मेट्रो बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, मौत; कई वाहनों को मारी टक्कर
ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे प्रदर्शन तक किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सड़क सकरी होने के कारण ये हादसा हुआ है, इसके लिए यहां से अतिक्रमण को मुक्त करना चाहिए। सड़क चौड़ीकरण किए जाने की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू किया। सूचना मिलने पर वारासिवनी और रामपायली थाना से पुलिस बल के अलावा तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। जिन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी, तब जाकर प्रदर्शन बंद किया गया।