Aniruddh Singh
20 Oct 2025
Aniruddh Singh
20 Oct 2025
Aniruddh Singh
20 Oct 2025
Aniruddh Singh
20 Oct 2025
Aniruddh Singh
20 Oct 2025
कपर्टिनो। एप्पल के हार्डवेयर प्रोडक्ट्स की जानकारी गलती से लीक हो गई है। इस लीक के बाद तकनीकी दुनिया में हलचल मच गई है। यह खुलासा सबसे पहले MacRumours ने किया है। MacRumours के अनुसार एप्पल के सार्वजनिक रूप से शेयर सॉफ्टवेयर कोड में ऐसे आंतरिक आइडेंटिफायर मिले हैं, जो कंपनी के भविष्य के प्रोडक्ट प्लान से मेल खाते हैं। ये संकेत बताते हैं कि एप्पल 2025 के अंत और 2026 में आईफोन, आईपैड, एप्पल वाच, मैक और विजन प्रो जैसे डिवाइसों के लिए नए चिप्स तैयार कर रहा है। इस कोड से पता चलता है कि कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स में सिलिकॉन अपग्रेड लाने वाली है, साथ ही एक ऐसा एप्पल टीवी भी तैयार कर रही है जिसमें एआई और गेमिंग फीचर्स हो सकते हैं। इसके अलावा, एम5 चिप वाला तेज विजन प्रो और 2026 की शुरुआत में आने वाले हाई-एंड स्टूडियो डिस्प्ले2 की भी जानकारी लीक हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अगले महीने 2025 आईफोन लाइनअप पेश करने की तैयारी में है। हालांकि, अब तक लॉन्च की सही तिथि सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि आईफोन 17 सीरीज मंगलवार, 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में चार मॉडल शामिल हो सकते हैं – आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और नया स्लिम मॉडल आईफोन 17 एयर, जो मौजूदा प्लस वेरिएंट की जगह लेगा। लीक हुए कोड से कई अन्य प्रोडक्ट्स की झलक भी मिली है। इनमें सबसे पहले नया होमपॉड मिनी है, जिसमें एस-सीरीज प्रोसेसर होगा, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और स्मार्ट फीचर्स में सुधार किया गया है। इसके बाद नया नया एप्पल टीवी सामने आया है, जिसमें ए17 प्रो चिप होने की बात कही गई है, जो मौजूदा ए15 बायोनिक चिप की तुलना में काफी शक्तिशाली है। इस अपग्रेड से एप्पल टीवी में एआई और हाई-क्वालिटी गेमिंग की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
-इसके अलावा लीक जानकारी में एप्पल स्टूडियो डिस्प्ले 2 का भी जिक्र किया जा रहा है, जिसका कोडनेम जे427 है। यह अगली पीढ़ी का एप्पल मॉनिटर होगा, जिसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आईपैड लाइनअप में दो बड़े बदलाव दिख रहे हैं-एक नया आईपैड मिनी, जिसमें आईफोन 17 प्रो मॉडल्स जैसा ए19 प्रो चिप होगी, और दूसरा कम कीमत वाला आईपैड, जिसमें ए18 चिप होगी इसे अगले साल स्प्रिंग में लॉन्च किया जा सकता है।
-दूसरी जेनरेशन का विजन प्रो हेडसेटआने वाला है, जिसमें एम5 चिप होगी। लीक हुई रिपोर्ट में बताया गया है कि यह अपडेट चिप कंफ्यूजन को खत्म करेगा और डिवाइस की परफॉर्मेंस को नए स्तर पर ले जाएगा। एप्पल वाच के 2025 मॉडल में भी नया चिप आ सकता है, जिसका आर्किटेक्चर मौजूदा टी8310 जैसा ही होगा, लेकिन इसमें स्पीड और एफिशिएंसी में सुधार की उम्मीद है।
-ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार इन प्रोडक्ट्स के अलावा, एप्पल अपने स्मार्ट होम डिवाइसों पर भी फोकस बढ़ा रहा है। कंपनी एक रिंग जैसी सुरक्षा कैमरा और आईपैड-स्टाइल स्मार्ट होम हब पर काम कर रही है, जिसे 2026 में पेश किया जा सकता है। यह हब घर के अन्य स्मार्ट डिवाइसों को कंट्रोल करने के लिए एक सेंट्रल सिस्टम का काम करेगा।
कुल मिलाकर, इस लीक से पता चलता है कि एप्पल आने वाले दो सालों में अपने लगभग सभी प्रोडक्ट कैटेगरी में बड़े बदलाव लाने वाला है। आईफोन 17 सीरीज से लेकर एम5 चिप वाले विजन प्रो और एआई सपोर्टेड एप्पल टीवी से लेकर स्मार्ट होम गैजेट्स तक–कंपनी तकनीक, डिजाइन और फीचर्स के मामले में अपने यूजर्स को नए अनुभव देने के लिए तैयार है। अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो 2025 और 2026 एप्पल फैंस के लिए बेहद रोमांचक साल साबित होंगे, जहां उन्हें न केवल नए डिवाइस मिलेंगे बल्कि एआई, गेमिंग और स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी का एक नए स्तर पर अनुभव करने का मौका भी मिलेगा।