Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
Aakash Waghmare
17 Jan 2026
Aakash Waghmare
17 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। इस सीजन में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले खेले गए मुकाबले में मुंबई ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 50 रन से शिकस्त दी थी। मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 2 में जीत और 3 में हार मिली है। 4 अंकों के साथ टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स का अब तक का परफार्मेंस फीका रहा है। टीम ने 4 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत हासिल की है, जबकि तीन मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। इसी वजह से दिल्ली इस समय अंक तालिका में पांचवें यानी आखिरी पायदान पर है।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में मुंबई का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर रहा है, जिसने 5 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली ने भी 4 मैच जीतकर कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई है। ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सीजन टीम की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुई हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में 199 रन जुटाए हैं। इस दौरान नाबाद 74 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रही है, जिसने कई मौकों पर टीम को मजबूती दी है। ऐसे में मुंबई चाहेगी कि हरमन आज के मैच में बेहतर बल्लेबाजी करें साथ ही बॉलर्स को अच्छे से इस्तेमाल करें।
मुंबई के लिए गेंद से सबसे ज्यादा असर छोड़ने वाली खिलाड़ी अमेलिया कर रही हैं। वह इस सीजन न सिर्फ टीम बल्कि पूरे टूर्नामेंट की टॉप बॉलर हैं। अमेलिया ने 5 मैचों में 10 विकेट झटके हैं, जिसमें 24 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट स्पेल रहा। जबिक टॉप बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर RCB की नादिन डी क्लर्क है जिन्होंने 10 विकेट निकालें, लेकिन अमेलिया का बेहतर औसत होने के कारण वे टॉप पर बनी हुई है।अमेलिया ने पिछले मुकाबले में यूपी के खिलाफ भी उन्होंने 3 अहम विकेट लिए थे, हालांकि टीम को उस मैच में जीत नहीं मिल सकी।
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदनी शर्मा इस सीजन टीम की सबसे सफल विकेट टेकर रही हैं। उन्होंने एक हैट्रिक सहित कुल 9 विकेट अपने नाम किए हैं। 33 रन देकर 5 विकेट का प्रदर्शन उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ रहा है, जिसने दिल्ली को कई मैचों में मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि पूरी टीम अब भी बैलेंस्ड नहीं दिख रही है, टीम के हाथ सिर्फ एक जीत लगी है।
मुंबई इंडियंस: जी कमालिनी (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, अमलिया कर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनर, शबनम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता और त्रिवेणी वसिष्ठ।
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रॉड्रिग्ज (कप्तान), मैरीजन कैप, निकी प्रसाद, शिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी और नंदनी शर्मा।